टीम इंडिया के लिए साल 2025 की शुरूआत बेहद खराब रही थी. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गई. लेकिन भारतीय टीम को इसी साल ऑस्ट्रेलिया से बीजीटी की हार का बदला लेने का मौका मिलने वाला है. खास बात ये है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाकायदा टीम इंडिया के अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल भी जारी कर दिया है.
अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक भारतीय टीम इसी साल होने वाले एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. दौरे पर टीम इंडिया को 3 वन-डे मैच जबकि 5 टी-ट्वेंटी मैच खेलने होंगे. इस दौरे की शुरूआत वनडे सीरीज से होगी जो 19 अक्टूबर से खेली जाएगी. इसके बाद 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक भारतीय टीम 5 टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी.
IND VS AUS ODI Series का कार्यक्रम
- 19 अक्टूबर – पर्थ स्टेडियम, पर्थ (डे-नाइट)
- 23 अक्टूबर – एडिलेड ओवल, एडिलेड (डे-नाइट)
- 25 अक्टूबर – एससीजी, सिडनी (डे-नाइट)
IND VS AUS T20I Series का कार्यक्रम
- 29 अक्टूबर – मनुका ओवल, कैनबरा (डे-नाइट)
- 31 अक्टूबर – एमसीजी, मेलबर्न (डे-नाइट)
- 2 नवंबर – बेलरिव ओवल, होबार्ट (डे-नाइट)
- 6 नवंबर – गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट (डे-नाइट)
- 8 नवंबर – गाबा, ब्रिस्बेन (डे-नाइट)
विराट-रोहित भी खेलते दिखेंगे
गौरतलब है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की मौजूदगी में टीम इंडिया हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार गई थी. ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का अगला टेस्ट दौरा 5 साल बाद होगा जहां रोहित और विराट के खेलने की संभावना ना के बराबर है. वैसे इस बात की पूरी संभावना है कि 2025 में होने वाली वन-डे सीरीज़ में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोबारा ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर खेलते हुए दिखेंगे. जहां उन्हें बीजीटी की हार का बदला लेने का भी मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- फ्लॉप शो के बाद रोहित बदलेंगे टीम की जर्सी, बीच आईपीएल-18 ले सकते हैं बड़ा फैसला?