---Advertisement---

 
क्रिकेट

साल 2026 में कितनी टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया? जानें किस टीम के खिलाफ होंगे कितने मुकाबले

Team India Test Schedule: टीम इंडिया के साल 2025 रेड बॉल क्रिकेट के लिहाज से कुछ खास नहीं रहा लेकिन साल 2026 में भारतीय खिलाड़ी इसे खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. ऐसे में 2026 में टीम इंडिया का टेस्ट शेड्यूल क्या रहेगा ये जान लेना बेहद जरूरी हो जाता है. पढ़िए पूरी खबर

Team India Test Schedule
Team India Test Schedule

Team India test Schedule: टीम इंडिया के लिए साल 2025 टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से कुछ खास नहीं रहा. टीम को शुभमन गिल के रूप में नया कप्तान मिला लेकिन इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन दिखाने के बाद टीम अपने ही घर में ढेर होती नजर आई. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों ने टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर फैंस को निराश किया. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती लेकिन इसके तुरंत बाद साउथ अफ्रीका के हाथों क्लीन स्वीप ने एक बार फिर से टीम को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया. इस हार के बाद टीम इंडिया का अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सफर मुश्किलों भरा हो गया है. ऐसे में चलिए आपको भी बताते हैं कि साल 2026 में भारतीय टीम कितने टेस्ट मुकाबले खेलती हुई दिखेगी. 

अफगानिस्तान के साथ होगा एक टेस्ट मैच

इस साल की शुरुआत टीम इंडिया लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के साथ करने वाली है, जो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से होगी. इसके बाद टी 20 विश्व कप का आयोजन होना है और मार्च में आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी. आईपीएल खत्म होने के बाद फैंस को रेड बॉल क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा. सबसे पहले टीम इंडिया जून के महीने में अफगानिस्तान के साथ एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच अपने घर पर ही खेलेगी. जानकारी के लिए बता दें कि ये टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होगा.

WTC संस्करण की 2 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

इस साल टीम इंडिया WTC संस्करण की केवल 2 टेस्ट सीरीज ही खेलने वाली है और दोनों ही विदेशी सीरीज होने वाली हैं. भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की ये सीरीज गिल सेना के लिए अहम होगी. अक्टूबर-नवंबर के महीने में टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी, जहां 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को ध्यान में रखते हुए ये दोनों ही सीरीज टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण होंगी. 

---Advertisement---

WTC पॉइंट्स टेबल में कहां है टीम इंडिया?

इस बार अभी तक WTC पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया की हालत खस्ता नजर आ रही है. टीम पाकिस्तान से भी नीचे छठे पायदान पर है. शुभमन गिल का अगर बतौर कप्तान अपना पहला WTC फाइनल खेलना है तो बचे सभी मैचों को जीतना होगा नहीं तो फाइनल में पहुंचना अब टीम के लिए मुश्किल नजर आ रहा है.

ये भी पढ़िए- Ashes 2025-26: आखिरी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वाड का ऐलान, स्टार स्पिनर टीम से बाहर


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.