---Advertisement---

 
क्रिकेट

India tour of England 2026: वनडे-टी20 सीरीज का ऐलान,  इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे रोहित-विराट?

India tour of England 2026: साल 2026 का इंग्लैंड क्रिकेट समर भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए बेहद खास होने वाला है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 2026 के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार, भारत की सफेद गेंद की टीम (वनडे और टी20) सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी.

India tour of England 2026
India tour of England 2026

India tour of England 2026: इन दिनों टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड टूर पर है. जहां 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में हो रहा है. इस बीच एक बड़ा अपडेट आया है. टीम इंडिया अगले साल भी इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां टी20 और वनडे सीरीज का का रोमांच चरम पर होगा. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इन दोनों सीरीज का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. मतलब 2026 में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज में नजर आ सकते हैं. सफेद गेंद के इस दौरे में 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. मुकाबले जुलाई महीने में होंगे और खास बात ये है कि आखिरी वनडे मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा.

पहले टी20 सीरीज का दिखेगा रोमांच

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 1 जुलाई 2026 को शुरू होगा, जब पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला डरहम के रिवरसाइड मैदान में खेला जाएगा. इसके बाद 4 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरा मैच और फिर 7 जुलाई को नॉटिंघम में तीसरा टी20 मुकाबला होगा. टी20 सीरीज के चौथे और पांचवें मैच क्रमश 9 और 11 जुलाई को ब्रिस्टल और साउथेम्प्टन में खेले जाएंगे.

सूर्या टी20 में कर सकते हैं कप्तानी, वनडे में रोहित संभालेंगे कमान?

इस फॉर्मेट में भारत की टीम हमेशा से आक्रामक अंदाज में खेलती रही है और इंग्लैंड की तेज पिचों पर युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की साझेदारी देखने लायक होगी. कप्तानी का जिम्मा सूर्यकुमार यादव को सौंपा जा सकता है. वहीं वनडे टीम की कमान हिटमैन रोहित के हाथों में दिखेगी.

14 जुलाई से वनडे सीरीज में भिड़ंत होगी

टी20 सीरीज के बाद 14 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में पहला वनडे खेला जाएगा. दूसरा वनडे 16 जुलाई को कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में होगा, जबकि तीसरा और निर्णायक मुकाबला 19 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा, जो हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के लिए बेहद खास जगह है. इसी मैदान पर हमने 1983 में पहला वर्ल्ड कप जीता था. लॉर्ड्स में भारत का आखिरी बड़ा वनडे मुकाबला 2018 में हुआ था और 2026 की यह भिड़ंत एक बार फिर दोनों टीमों के बीच क्लासिक राइवलरी को जिंदा करेगी.

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया से क्या हैं उम्मीदें?

भारत की टीम बीते कुछ सालों में इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन करती रही है. चाहे टेस्ट क्रिकेट हो या सीमित ओवर, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसकी ही धरती पर चुनौती दी है. यह दौरा 2026 टी20 वर्ल्ड कप के ठीक पहले का होगा, ऐसे में टीम इंडिया के लिए तैयारियों के लिहाज से भी यह एक अहम मौका होगा.

भारत बनाम इंग्लैंड 2026 टूर (India tour of England 2026)

  • पहला टी20 – 1 जुलाई
  • दूसरा टी20 – 4 जुलाई
  • तीसरा टी20 – 7 जुलाई
  • चौथा टी20 – 9 जुलाई
  • पाचवां टी20 – 11 जुलाई
  • पहला वनडे – 14 जुलाई
  • दूसरा वनडे – 16 जुलाई
  • तीसरा वनडे – 18 जुलाई

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के शेड्यूल पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन होगा टूर्नामेंट का आगाज! भारत-पाकिस्तान समेत 8 टीमें लेंगी हिस्सा

इस भारतीय खिलाड़ी की हुई सफल सर्जरी, LSG ने उठाया पूरा खर्चा, अब 6 महीने तक रहेगा मैदान से दूर

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.