वैभव सूर्यवंशी एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया को किया चारों खाने चित्त, पारी के अंतर से जीता पहला यूथ टेस्ट
IND U 19 vs AUS U19: टीम इंडिया के युवा सितारों ने एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर तिरंगा लहरा दिया है. आयुष म्हात्रे की कप्तानी में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले यूथ टेस्ट में धराशाई किया और बड़े अंतर से जीत हासिल की है.

IND U 19 vs AUS U19: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंची अंडर 19 टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन कर के दिखाया है. वनडे सीरीज को एक तरफा जीतने के बाद टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने पहले यूथ टेस्ट में भी धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल कर ली है. आयुष म्हात्रे की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है. युवा भारतीय सितारों ने ऑस्ट्रेलिया को चारो खाने चित्त करते हुए पहले यूथ टेस्ट में एक पारी और 58 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है. टीम इंडिया के लिए इस जीत के कई हीरो रहे, जिन्होंने इस मैच में गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. इसी के साथ भारतीय टीम ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
🏏🔥 India U19 Crush Australia U19! 🔥🏏
🇮🇳 India U19 won by an Innings & 58 Runs vs 🇦🇺 Australia U19 🎉
📊 Match Summary
🇦🇺 Aus U19 (1st Inns) – 243/10
🇮🇳 Ind U19 (1st Inns) – 428/10
🇦🇺 Aus U19 (2nd Inns) – 127/10
🌟 Top Performers for India U19
💥 Vedant Trivedi – 140 🏏
💥… pic.twitter.com/bg2ZU0LxlV---Advertisement---— Cric Insights (@cricinsights1) October 2, 2025
वैभव और वेदांत ने जड़ा शानदार शतक
टीम इंडिया ने इस मैच में एक ही पारी खेली. सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी ने कमाल की बल्लेबाजी की. दोनों के ही बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली. वैभव ने 86 गेंदों का सामना करते हुए 113 रनों की तूफानी पारी खेली तो वहीं वेदांत ने 192 गेंद खेल 140 रन बनाए. इन दोनों के मद पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 428 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वैभव ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े.
गेंदबाजी में छाए दीपेश देवेंद्रन
ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज दीपेश देवेंद्र के सामने टिकता हुआ नजर नहीं आया. पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया और ऑस्ट्रेलिया की पारी को 243 रनों पर ही समेट दिया. इसके बाद जब बारी दूसरी पारी की आई तो उन्होंने 3 विकेट चटकाए. तेज गेंदबाज किशन कुमार ने भी उनका बखूबी साथ दिया. पहली पारी में किशन ने 3 विकेट लिए तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी महज 127 रनों पर ही सिमट गई. टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में कामयाब नहीं नजर आया. आर्यन शर्मा ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली.