Gautam Gambhir: भारतीय टेस्ट टीम इस वक्त इंग्लैड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है. वहीं, मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भी टीम इंडिया की हालत पतली लग रही है. भारत की 358 रनों की पहली पारी के जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 544 रन बना लिए हैं और 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. यहां से भारतीय टीम का जीतना तो दूर, मैच ड्रॉ करना भी मुश्किल लग रहा है. ऐसे में अगर टीम इंडिया ये टेस्ट हारती है तो कोच गौतम गंभीर पर तलवार लटक सकती है.
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर से टीम इंडिया की कोचिंग छीन सकती है और इसकी वजह उनका शर्मनाक टेस्ट रिकॉर्ड है. दरअसल, गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से टीम इंडिया के हेड कोच बने थे. गंभीर के कोचिंग में भारतीय टीम ने करीब एक साल में 13 टेस्ट मैच खेल हैं. लेकिन हैरानी की बात है कि इसमें से सिर्फ 4 मैचों में भारत को जीत मिल सकी है, जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, एक मैच ड्रा रहा है. गंभीर के इस खराब रिकॉर्ड को देखते हुए BCCI जल्द बड़ा फैसला ले सकती है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.