पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले रहे ट्रॉई सीरीज के पहले मुकाबले में जमकर रनों की बारिश हो रही है. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स का बल्ला चला तो वहीं पाकिस्तान के लिए फखर जमां का बल्ला आग उगल रहा है. फखर जमां के छक्के देखकर Team India के कप्तान रोहित शर्मा को भी पसीने छूट रहे हैं. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में जमां ने समां बांध दिया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मैच में पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने एक छोर से जिम्मेदारी संभाल कर रखी है, लेकिन इसके साथ ही वो आगे बढ़-बढ कर छक्के भी जड़ रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Steps out and smashes it away for another huge hit ⚡@FakharZamanLive putting on a show tonight! 👏#3Nations1Trophy | #PAKvNZ pic.twitter.com/Zet5DVVZMs
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 8, 2025
लाहौर में गूंजा फखर जमां का नाम
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के सभी बल्लेबाज फॉर्म में आने का प्रयास कर रहे हैं. जिसमें टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज फखर जमां सफल हो गए हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं पा रहे हैं, लेकिन एक छोर पर फखर जमां टिके रहे और 84 रनों की शानदार पारी भी खेली. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के भी जड़े. जमां के गगनचुंबी छक्के देखकर स्टेडियम में बैठे सभी दर्शक हैरान रह गए. फखर ने लंबे समय के बाद वनडे टीम में वापसी की है.
Back with a bang! 💥@FakharZamanLive scores his 17th ODI fifty 🏏#3Nations1Trophy | #PAKvNZ pic.twitter.com/fSVq5ft1Ra
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 8, 2025
ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले गरजा न्यूजीलैंड के इस सितारे का बल्ला, पाकिस्तान की घर में घुसकर की पिटाई!
Team India के लिए बड़ा खतरा हैं जमां
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का सामना 23 फरवरी को टीम इंडिया से होने वाला है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले तक फखर जमां अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे. साल 2017 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में फखर जमां के शतक ने ही टीम इंडिया को मैच से बाहर कर दिया था. जमां मौका मिलने पर टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. जिसके कारण ही उनके फॉर्म में वापसी को देखकर Team India के कप्तान रोहित शर्मा के पसीने छूट रहे होंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd ODI: मोहम्मद शमी अपने नाम करेंगे बड़ा रिकॉर्ड, पाकिस्तानी दिग्गज को छोड़ देंगे पीछे