---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 में ये 3 टीमें तोड़ सकती हैं 300 के स्कोर का आंकड़ा, स्कॉड में बल्लेबाज़ नहीं भरे हैं तूफान !

आईपीएल 2024 में बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड टूटे. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा 287 रनों का स्कोर बनाया था. इस लेख में आज बात करते हैं ऐसी 3 टीमों के बारे में जिन्हें लेकर ये माना जा रहा है कि वो इस सीज़न आईपीएल में 300 रनों का स्कोर बना सकती हैं.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 का बिगुल 22 मार्च से बज जाएगा, पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाना है. नए सीज़न को लेकर पूरी दुनिया में मौजूद करोड़ों क्रिकेट फैंस उत्साहित हैं. इसी बीच फिर से एक पुराना सवाल सभी के सामने आकर खड़ा हो गया है, कि क्या इस बार टी20 की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में 300 रनों के स्कोर का आंकड़ा टूटने वाला है.

खासतौर से ये देखते हुए कि आईपीएल 2024 में बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड टूटे. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा 287 रनों का स्कोर बनाया था. इस लेख में आज बात करते हैं ऐसी 3 टीमों के बारे में जिन्हें लेकर ये माना जा रहा है कि वो इस सीज़न आईपीएल में 300 रनों का स्कोर बना सकती हैं.

---Advertisement---

सनराइज़र्स हैदराबाद

आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर नियम के आने के बाद से मैच में बड़ा स्कोर बनने की संभावना और भी मज़बूत हो गई है. वहीं टीम में मौजूद बल्लेबाज़ों और उनकी बाउंड्री लगाने की क्षमता इस रेस मेंसनराइज़र्स हैदराबाद को पहली संभावित टीम दिखा रही है. टीम में ईशान किशन के आने के बाद इसकी बल्लेबाज़ी और भी मजबूत हो गई है. टॉप ऑर्डर में पहले से ओपनिंग पोज़ीशन पर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे तूफानी बल्लेबाज़ हैं.

वहीं प्लेइंग-11 हेनरिच क्लासेन और नितीश कुमार रेड्डी जैसे बल्लेबाज का बल्ला 20 ओवरों में 300 रन का स्कोर हासिल करने की उम्मीद को और भी मजबूती दे रहे हैं. अगर सीज़न-18 में एसआरएस बल्लेबाज़ी के लिए आसान पिच वाले छोटे मैदानों पर खेली तो यह कारनामा मुमकिन हो सकता है.

---Advertisement---

मुंबई इंडियंस

आईपीएल के पिछले कुछ सीज़न्स भले ही नतीजे के लिहाज़ से मुंबई इंडियंस के लिए ज्यादा अच्छे ना गए हों. फिर भी 2025 में मुंबई इंडियंस को खिताब की मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. टीम के पास रोहित शर्मा, रेयान रिकल्टन, विल जैक्स और तिलक वर्मा जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ हैं तो हार्दिक पांड्या की फायर पॉवर किसी भी गेंदबाज़ी के खिलाफ कहर ढा सकती है.

इसके अलावा सबसे बड़ी मदद मुंबई इंडियंस को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम की पिच से मिलेगी. जहां का अच्छा बाउंस, मैदान की छोटी बाउंड्री और तेज़ आउटफील्ड आईपीएल के सबसे बड़े मैच स्कोर का इतिहास रचने में मददगार
हो सकती है.

कोलकाता नाइट राइडर्स

आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे कामयाब टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के पास भी ये क्षमता है कि वो भी 20 ओवरों में 300 रनों का स्कोर खड़ा कर किसी को भी चौंका सकती है. अप्रैल 2024 में केकेआर ने 20 ओवरों में स्कोरबोर्ड पर 272 रनों का आंकड़ा हासिल भी किया था. उस मैच में कमाल करने वाले टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अभी भी केकेआर का हिस्सा हैं.

ऑक्शन में क्विंटन-डि-कॉक और रहमनुल्लाह गुरबाज़ जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ों के आने से टीम की बैटिंग और मजबूत हुई है. इसके अलावा सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह का बल्ला भी केकेआर को आईपीएल सीज़न-18 की सबसे खतरनाक बैटिंग टीमों में शुमार कर रहा है.

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में ये टीम बनाएगी 300 से ज्यादा का स्कोर, इस भारतीय क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

IND vs SL
क्रिकेट

IND W vs SL W Final: जानें कब और कहां देखें लाइव मुकाबला

भारत और श्रीलंका की महिला टीमें 11 मई को कोलंबो में वुमेंस ट्राई सीरीज 2025 के फाइनल में आमने-सामने होंगी. आइए जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी.

View All Shorts