क्रिकेट के बाद अब फिल्मों में दिखेगा MS Dhoni का एक्शन! टीजर देख फैंस में दौड़ी खुशी की लहर
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी क्रिकेट के बाद अब फिल्मों में नजर आने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. उनका एक्टर आर माधवन के साथ एक टीजर सामने आया है, जिसमें वो कमाल के धमाकेदार लुक में नजर आ रहे हैं. यहां जानें क्या है पूरा अपडेट...

टीम इंडिया के महान कप्तान रहे एम एस धोनी अब नए अवतार में नजर आ रहे हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो गोलियां बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. रविवार को एक्टर आर माधवन ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक टीजर वीडियो साझा किया है, जिसमें धोनी का एक्टिंग में डेब्यू होता दिखाई दे रहा है.
इस टीजर को मशहूर डायरेक्टर वसन बाला ने डायरेक्ट किया है. टीजर में आर माधवन के साथ धोनी ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए दिख रहे हैं. वो इसमें एक टास्क फोर्स ऑफिसर के रूप हैं. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये किसी फिल्म, वेब सीरीज या ऐड का टीजर है.
धोनी का कातिलाना लुक देख फैंस हुए खुश
‘द चेज’ नाम के इस टीजर में धोनी को नए रंग में देख फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. टीजर शुरू होते ही धोनी का धमाकेदार लुक सामने आता है, जिसमें वो दुश्मनों के ऊपर गोलियां बरसा रहे हैं. फैंस इस टीजर को सुपर थ्रिलिंग बता रहे हैं. आर माधवन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “एक मिशन, दो फाइटर. सीट बेल्ट बांध लीजिए. एक वाइल्ड, एक्सप्लोसिव चेज शुरू हो रही है. जल्द आ रहा है.”
View this post on Instagram---Advertisement---
धोनी के होगी पहली फिल्म!
आज से पहले तक धोनी ने दुनियाभर की तमाम बड़ी कंपनियों के साथ ऐड किया है लेकिन फिल्मों में आज तक उन्होंने कभी काम नहीं किया है. अगर ये सच में फिल्म का टीजर होगा तो फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी होगी क्योंकि वो धोनी को बतौर एक्टर फिल्मों में डेब्यू करते हुए देख पाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो आते ही आग की तरह फैल रही है.
केवल आईपीएल का हिस्सा हैं धोनी
धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को साल 2020 से ही छोड़ चुके हैं. इसके बाद से वो केवल आईपीएल में ही खेल रहे हैं. हर साल फैंस उनको खेलते देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचते हैं. उनका क्रेज देखते ही बनता है. साल 2026 में भी वो सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि वो अगले साल होने वाले आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आएंगे.