Test Record: वो 5 बल्लेबाज जो क्रीज पर जमाते थे ‘अंगद’ जैसा पैर, किसी ने 400 तो किसी ने कूटे थे 375 रन
Most runs in an innings in Tests: टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाना खास होता है. कोई बल्लेबाज जब दोहरा शतक जमाता है तो यह बड़ी बात होती है, लेकिन जरा सोचिए कोई खिलाड़ी 300 और 400 रन बना दे तो फिर यह इतिहास बन जाता है. 5 खिलाड़ियों ने टेस्ट में सबसे बड़ी पारियां खेलकर दुनिया को हैरान कर दिया था. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.

Most runs in an innings in Tests: टेस्ट क्रिकेट को बल्लेबाजों के धैर्य, तकनीक और मानसिक मजबूती की परीक्षा माना जाता है. इस फॉर्मेट में 5 दिनों तक लड़ाई दिखती है. किसी भी टीम के पास कमबैक करने का दूसरा मौका होता है, क्योंकि हर टीम को 2-2 पारियां मिलती हैं. क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट में बड़ा स्कोर करना एक चुनौती रहती है. कुछ बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्हें आउट करना आसान नहीं होता था. बॉलर्स इन दिग्गजों को आउट करने की कोशिश में थक जाते थे, इस लिस्ट में अब नया नाम वियान मुल्डर का जुड़ गया है.
7 जुलाई 2025 को वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 367 रनों की नाबाद ऐतिहासिक पारी खेली और टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के 5वें बैटर बने. इस आर्टिकल में हम आपके लिए उन 5 बल्लेबाजों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने घंटों तक क्रीज पर खड़े होकर बैटिंग की और टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाकर इतिहास रचा.
Highest Individual score in Test Cricket History:
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 7, 2025
Brian Lara – 400*.
Matthew Hayden – 380.
Brian Lara – 375.
M Jayawardene – 374.
Wiaan Mulder – 367*.
– 5TH HIGHEST SCORE FOR WIAAN MULDER IN HISTORY. 🥶 pic.twitter.com/b6qJm3ECsM
टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले 5 दिग्गज
1. ब्रायन लारा– वेस्टइंडीज के इस दिग्गज क्रिकेटर ने एक से बढ़कर एक पारियां खेली हैं. उनका करियर ऐतिहासिक है. साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रायन लारा ने वो रिकॉर्ड बनाया जो आज तक कामय है. उन्होंने नाबाद 400 रन बनाए थे. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी बैटर द्वारा एक पारी में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. उस पारी में लारा ने 778 बॉल खेली थीं, जिनमें 43 चौके और 4 छक्के लगाए थे.
2. मैथ्यू हेडन– ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गजों में शुमार मैथ्यू हेडन जब अपने रंग में होते थे तो उन्हें रोकना आसान नहीं था. हेडन का करियर शानदार रहा है. इस दिग्गज ने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पर्थ में 380 रन की तूफानी पारी खेली थी. हेडन की यह पारी मात्र 437 गेंदों में आई थी, जिसमें उन्होंने 38 चौके और 11 छक्के लगाए थे.
⏩ Fifth best individual Test score
— Cricbuzz (@cricbuzz) July 7, 2025
⏩ Highest score in an away Test
⏩ Second fastest triple hundred
… and more@GedeRoshan rounds up all the stats from Wiaan Mulder's epic knock 👇https://t.co/A4AwmMbqai#ZIMvSA pic.twitter.com/xr38XtIq9d
3. ब्रायन लारा– वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने 538 बॉल पर इंग्लैंड के खिलाफ ही 375 रन ठोके थे. यह पारी साल 1994 में आई थी. जिसमें 45 चौके शामिल थे. लारा की यह पारी जिसने भी देखी थी वो हैरान था. मतलब उन्होंने वन मैन आर्मी स्टाइल में रनों की बारिश की थी. मैदान का ऐसा कोई कौना नहीं था, जहां लारा ने चौका ना लगाया होगा. यह पारी आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है.
4. महेला जयवर्धने- श्रीलंका के इस दिग्गज को रन मशीन कहा जाता था. उन्होंने श्रीलंका के लिए सालों तक रन बरसाए हैं. मिडिल ऑर्डर के इस सूरमीं ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 374 रनों की शानदार पारी खेली थी. यह पारी श्रीलंका की घरेलू सरजमीं पर गाले में खेली गई थी और इसमें उन्होंने कुमार संगकारा के साथ 624 रन की ऐतिहासिक साझेदारी की थी. जयवर्धने के बल्ले से 572 बॉल में 43 चौके और 1 छक्का निकला था.
5. वियान मुल्डर- टेस्ट में सबसे बड़ी पारियां खेले के मामले में अब साउथ अफ्रीका के इस नए ऑलराउंडर का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने 334 बॉल पर 467 रन बनाए. उनके बल्ले से 49 चौके और 4 छक्के निकले. मुल्डर के पास 400 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, लेकिन कप्तान होते हुए भी उन्होंने पारी घोषित कर दी और 367 रनों पर नाबाद लौटे. यह पारी ऐतिहासिक रही, वो साउथ अफ्रीका के लिए बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे बड़ी इनिंग खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: Wiaan Mulder ने जो किया, उसके लिए ‘कलेजा’ चाहिए, पूरा क्रिकेट जगत रह गया हैरान
SL vs BAN T20I Series: श्रीलंका टीम में 1 साल बाद लौटा पूर्व कप्तान, जानें कब होगा पहला टी20?