---Advertisement---

 
क्रिकेट

Test Twenty: टेस्ट, वनडे और टी20 के बाद क्रिकेट के नए फॉर्मेट का हुआ ऐलान, मैदान पर दिखेगा गजब का रोमांच

Test Twenty: टेस्ट, वनडे और टी20 के बाद अब क्रिकेट के नए फॉर्मेट का ऐलान हो गया है. क्रिकेट के खेल को और भी रोमांच बनाने के लिए टेस्ट ट्वेंटी नाम के एक नए प्रारूप लाया गया है, जो टेस्ट और टी20 क्रिकेट के खेल को मिलाकर बनाया गया है.

New Cricket Format
New Cricket Format

Test Twenty New Cricket Format: टेस्ट, वनडे और टी20 के बाद अब क्रिकेट के फैंस के लिए नए फॉर्मेट का ऐलान हो गया है. 18वीं सदी में इंग्लैंड में क्रिकेट की शुरुआत हुई थी और इसके बाद समय-समय पर क्रिकेट का खेल नए फॉर्मेट में बदलता गया. टेस्ट के बाद वनडे फॉर्मेट को लाया गया और फिर खेल और भी रोमांचक बनाने के लिए टी20 फॉर्मेट की एंट्री हुई. इसके बाद टी10 और द हंड्रेड जैसी फ्रेंचाइजी लीग ने इस खेल को और भी दिलचस्प बना दिया. वहीं, अब ‘टेस्ट ट्वेंटी’ के नाम से एक नए फॉर्मेट की एंट्री हुई है. तो आइए जानते हैं क्या है क्रिकेट का नया फॉर्मेट और इसे कैसे खेला जाएगा?

क्रिकेट के नए फॉर्मेट के लिए हो जाइए तैयार

टेस्ट ट्वेंटी, क्रिकेट का नया फॉर्मेट बन गया है, जो टेस्ट और टी20 प्रारूप को मिलाकर बनाया गया है. इस नए क्रिकेट फॉर्मेट में हर टीम को दो बार बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा. ठीक वैसे ही जैसे टेस्ट क्रिकेट में होता है. एक दिन में 80 ओवर खेले जाएंगे, जिसमें हर टीम 20-20 ओवरों की दो पारियां खेलेगी. यह फॉर्मेट टेस्ट मैच जितना लंबा नहीं, बल्कि छोटा और तेज है, ताकि रोमांच बना रहे और मैच टीवी पर भी अच्छी तरह दिखाया जा सके.

---Advertisement---

इसमें टेस्ट और T20 दोनों के नियमों का मिश्रण है. कुछ नियम टेस्ट क्रिकेट से लिए गए हैं और कुछ T20 से, लेकिन इस नए प्रारूप के अनुसार उनमें थोड़े बदलाव किए गए हैं. मैच का नतीजा जीत, हार, टाई या ड्रॉ किसी भी रूप में हो सकता है, जो इसे और भी दिलचस्प बनाता है. एबी डिविलियर्स, क्लाइव लॉयड, मैथ्यू हेडन और हरभजन सिंह सलाहकार बोर्ड का हिस्सा हैं. हालांकि, अभी इस फॉर्मेट की इंटनेशनल क्रिकेट में एंट्री नहीं हुई है.

भारत में खेला जाएगा टेस्ट ट्वेंटी टूर्नामेंट

खेल उद्यमी गौरव बहिरवानी ने आधिकारिक तौर पर टेस्ट ट्वेंटी का अनावरण किया है. उनका मानना है कि यह नया प्रारूप विश्व क्रिकेट के भविष्य में गजब रोमांच लाएगा. टेस्ट ट्वेंटी टूर्नामेंट के पहले कुछ संस्करण भारत में खेले जाएंगे, जिनकी शुरुआत जनवरी 2026 से होगी और विजेता टीम को जूनियर टेस्ट ट्वेंटी चैंपियनशिप (JTTC) का ताज पहनाया जाएगा. इसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से तीन भारत से और तीन दुबई, लंदन और अमेरिका से होंगी.

प्रत्येक फ्रेंचाइजी 16 खिलाड़ियों की एक टीम बनाएगी, जिसमें आठ भारतीय और आठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होंगे. कुल मिलाकर, नीलामी के दौरान 96 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जबकि बाकि 204 वाइल्डकार्ड पूल का गठन करेंगे.

ये भी पढ़ें- Asia Cup में जलील होने के बाद पाकिस्तान फिर बदलेगा कप्तान, सलमान आगा की होगी छुट्टी, इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.