42 साल की उम्र में James Anderson को मिली कप्तानी, अचानक इस टीम ने लिया ये बड़ा फैसला
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 42 साल की उम्र में एक टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. उनके प्रोफेशनल करियर में ऐसा पहली बार होगा जब वो किसी टीम की कप्तानी करेंगे. पढ़िए पूरी खबर
                                इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज 42 साल की उम्र में भी किसी युवा की तरह क्रिकेट खेल रहे हैं. भले ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया हो लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वो लगातार खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं. वो अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर के दौरान कभी भी किसी भी टीम के कप्तान नहीं बने थे लेकिन अब इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए भी वो तैयार हैं. एंडरसन को किस टीम की कमान मिली है और वो कब से इस नई भूमिका में खेलते हुए नजर आएंगे आइए आपको भी बताते हैं.
"He has obviously got a lot to offer on and off the field. It will be a proud moment for him."
James Anderson will step up to captain Lancashire in the County Championship for the first time.https://t.co/JXfLSsvttb---Advertisement---— The Cricketer (@TheCricketerMag) June 17, 2025
काउंटी चैंपियनशिप में मिली कप्तानी
जेम्स एंडरसन को काउंटी चैंपियनशिप की टीम लंकाशर का कप्तान बनाया गया है. वो अगले दो राउंड तक टीम के लिए इस भूमिका में नजर आएंगे. दरअसल, लंकाशर के कप्तान कीटन जेनिंग्स ने खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से हटने का फैसला किया था. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्कस हैरिस को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन वो निजी कारणों के चलते टीम के साथ नहीं रह पाएंगे. ऐसे में अब एंडरसन को टीम की तरफ से कप्तान बनाया गया है.
2024 में लिया था इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
जेम्स एंडरसन ने पिछले साल 2024 में लॉर्ड्स के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने टीम के लिए खेले 188 मैचों में 704 विकेट हासिल किए हैं.
रिटायरमेंट के बाद उन्होंने आईपीएल 2025 के लिए भी खुद को रजिस्टर किया था लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिल पाया. इस साल वो डर्बीशर के लिए भी खेल चुके हैं. इसके अलावा टी20 ब्लास्ट लीग में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़िए- IPL से रिजेक्टिड खिलाड़ी ने पकड़ी बिग बैश की राह, ड्राफ्ट होने वाला इकलौता भारतीय खिलाड़ी