Asia Cup 2025 के बाद अब कब होगा इंडिया का मैच? इस टीम के खिलाफ सीरीज में उतरेंगे भारतीय सितारे
Team India: एशिया की चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया के सामने अब अगली चुनौती खड़ी है. भारतीय खिलाड़ी अब टी20 फॉर्मेट से हटकर टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए उतरेंगे. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया किस टीम के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी आइए आपको भी बताते हैं.

Team India: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल में रौंद एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया और एक भी मुकाबला हारे बिना खिताब पर कब्जा किया. एशिया की चैंपियन बनने के बाद अब फैंस के मन में सवाल है कि भारतीय खिलाड़ी किस टीम के खिलाफ खेलने के लिए उतरेंगे.
आपको बता दें कि अब टी20 नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का दम देखने को मिलेगा. आइए आपको भी बताते हैं कि अब भारत किस टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी और इस सीरीज की शुरुआत कब से होगी.
2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी टीम इंडिया
2 अक्टूबर से टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी. सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरे मैच की शुरुआत 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगी. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के दौरे पर आखिरी टेस्ट सीरीज खेली थी जो कि 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी. इसी के साथ टीम इंडिया की आखिरी होम सीरीज की बात करें तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ थी, जिसमें टीम इंडिया को शर्मनाक तरीके से 3-0 से हार का सामना रना पड़ा था.
Captain Gill 𝗚𝗨𝗡𝗡𝗜𝗡𝗚 down records with a memorable knock! 🔥
After a stunning 269 vs England, @ShubmanGill broke multiple records as captain, leading India into an exciting IND vs WI Test series! ⚡
Will he continue his record-breaking spree? 👀
Watch him next on 👉… pic.twitter.com/8j6ArRzq3Y---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) September 27, 2025
गिल की कप्तानी में पहली होम सीरीज
भारत की तरफ से युवा शुभमन गिल को इंग्लैंड के दौरे से पहले ही टेस्ट टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है. उन्होंने अभी तक एक ही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. अपने घर में उनके लिए ये पहली टेस्ट सीरीज है. आखिरी बार टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट सीरीज खेली थी.
कहां देखने को मिलेगा लाइव एक्शन?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार नेटवर्क पर होगा. टीवी पर आप इन मैचों को स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख पाएंगे. इसी के साथ अगर आप मोबाइल पर इसका लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जियो हॉटस्टार का ऐप डाउनलोड करना होगा.
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज का फुल स्क्वाड
टीम इंडिया – शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव
वेस्टइंडीज – रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उप-कप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज़, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स