VIDEO: हे भगवान, फील्डिंग के दौरान मुड़ गया इस खिलाड़ी का पैर, एंबुलेंस से ले जाना पड़ा अस्पताल
Adam Hose serious injury: द हंड्रेड 2025 में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने क्रिकेट फैंस को रूला दिया. एडम होस नाम का क्रिकेटर फील्डिंग के दैरान बुरी तरह चोटिल हो गया. उसका घुटना मुड़ गया है, जिसे देख सभी हैरान रह गए. चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें सीधा मैदान से अस्पताल ले जाया गया.
Adam Hose serious injury: खेल में खिलाड़ियों का चोट से वास्ता कोई नहीं बात नहीं है, लेकिन कभी-कभी मैदान पर ऐसे हादसे होते हैं तो सोचने पर मजबूर कर देते हैं. कई मामले ऐसे भी आए, जिनमें चोट की वजह से खिलाड़ियों का करियर बर्बाद हो गया, क्योंकि वो वापसी नहीं कर पाए. अब इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड बॉल टूर्नामेंट से कुछ ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखने पर आप हैरान हो जाएंगे. एक खिलाड़ी को ऐसी चोट लगी कि उसका पैर ही मुड़ गया. ये वीडियो रूह कंपाने वाला है. ये घटना एडम होस के साथ हुई है, जो इंग्लैंड के क्रिकेटर हैं और उनकी तुलना दिग्गज केविन पीटरसन के साथ हो चुकी है. 16 अगस्त की शाम हुए मुकाबले में उन्हें इतनी गंभीर चोट लगी है, जिसके बाद फ्यूचर में मैदान पर उनकी वापसी बेहद मुश्किल दिख रही है.
Heartbreaking for Adam Hose . Got injured in The hundred men competition .💔💔💔 #TREvsSOU #adamhose pic.twitter.com/lzZbndnMEI
---Advertisement---— Tamanna e Dil (@ishqsufiyana00) August 17, 2025
एडम होस द हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स का हिस्सा हैं. उनकी टीम का मुकाबला सदर्न ब्रेव के खिलाफनॉटिंघम के मैदान पर हुआ, जिसमें उनकी टीम 4 विकेट से जीत गई. सदर्न ब्रेव ने 100 बॉल पर 4 विकेट खोकर 140 रन बनाए थे, जवाब में ट्रेंट की टीम ने 96 बॉल में 6 विकेट खोकर यह टारगेट चेज कर दिया. जीत के हीरो टोम मूरीस रहे, जिन्होंने 30 बॉल पर 55 रन किए. हालांकि इस मुकाबले में एडम होस के साथ जो भी कुछ हुआ, जिसने सभी को दुखी कर दिया.
AN ENGLISH cricket star Adam Hose was rushed to hospital with a horror injury as a Hundred match was suspended.
Adam Hose dislocated his ankle as he slipped while making a catch pic.twitter.com/edd1pDEuGX---Advertisement---— Lilian Chan (@bestgug) August 16, 2025
कैसे लगी एडम होस को चोट?
मुकाबले के दौरान एडम होस फील्डिंग करते वक्त चोटिल हुई. उनका पैर पूरी तरह मुड़ गया. इंजरी इतनी भयंकर थी कि उन्हें मैदान से सीधा हॉस्पिटल ले जाना पड़ा. दरअसल, सदर्न ब्रेव जब बैटिंग कर रही थी तभी 81वीं बॉल पर माइकल ब्रेसवेल ने डीप मिडविकेट की तरफ शॉट खेला. लॉन्ग ऑन पर उस समय फील्डिंग कर रहे एडम होस ने गेंद रोकने के लिए दौड़े, लेकिन वो स्लिप होकर थोड़ा आगे निकल गए और गेंद बाउंड्री लाइन के पार चली गई. एडम होस फिसले तो उनका दायां पैर मुड़ गया. वो दर्द से कराह उठे.
Adam hose injury while fielding in 100 tournament.Considered one of the terrifying onfield injuries in cricket pic.twitter.com/ZGGA1A52VD
— Special Chai (@Think01King) August 16, 2025
एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया
चोटिल होने के बाद एडम होस के पास सभी दौड़कर पहुंचे. अंपायरों ने खेल को भी थोड़ी देर के लिए रोक दिया और उन्हें तुरंत वहां से एम्बुलेंस के जरिए हॉस्पिटल रेफर किया गया. अब तक उनकी चोट पर ज्यादा अपडेट नहीं मिला है, लेकिन जो वीडियो वायरल हुआ है उसे देखकर लगता है कि शायद वो मैदान पर दोबारा ना लौट पाएं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: ऐसा कैच नहीं देखा होगा, ‘बाज’ की तरह गेंद पर झपटा विकेटकीपर, देखने वाले रह गए हैरान
W W W: पहले ओवर में लुटाए 25 रन, फिर दूसरे में ले ली हैट्रिक, DPL में छा गया ‘अनजान बॉलर’