---Advertisement---

 
क्रिकेट

The Hundred 2025: इस लीग से हटाई गई कूकाबुरा बॉल, जानिए वजह

The Hundred 2025: इंग्लैंड के फेमस 100 बॉल टूर्नामेंट के 5वें सीजन में एक बड़ा बदलाव दिख रहा है. पिछले सीजन मिली शिकायतों के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कूकाबुरा की गेंद को लेकर बड़ा फैसला लिया है.

The Hundred 2025
The Hundred 2025

The Hundred 2025: इन दिनों इंग्लैंड में क्रिकेट की धूम है. भारत-इंग्लैंड के बीच जैसे ही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हुई तो वहां ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट का 5वां सीजन शुरू हो गया है. इस सीजन से पहले एक बड़ा फैसला किया गया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में इस्तेमाल होने वाली कूकाबुरा की हंड्रेड-ब्रांडेड सफेद गेंद को हटा दिया है. खिलाड़ियों की शिकायतों के बाद ये फैसला लिया गया. अब इस सीजन टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में यूज होने वाली गेंदों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

दरअसल, पिछले साल ‘द हंड्रेड’ में काफी कम स्कोर देखने को मिले थे. जबकि 100 बॉल वाले इस फॉर्मेट को बनाया ही गया है तेज और एग्रेसिव क्रिकेट के लिए. पिछले सीजन पुरुष टीमों का रन रेट सिर्फ 1.37 रन प्रति गेंद था, जो IPL, SA20 और MLC जैसे शॉर्ट फॉर्मेट्स से काफी कम है.खिलाड़ियों ने इसके लिए बॉल को जिम्मेदार ठहराया था.

---Advertisement---

मोईन अली ने भी खड़े किए थे सवाल

पिछले सीजन तेज गेंदबाजों खासकर टिम साउदी और डैनियल वोराल ने नई गेंद से लगातार विकेट चटकाए थे. इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने इस मुद्दे पर कहा था कि ‘गेंद की सीम बहुत बड़ी लगती है, हर मैच में बॉल स्विंग हो रही है और टीम की शुरुआत 30 रन पर 5 विकेट जैसी हो जाती है.’

लगातार शिकायतें मिलने के बाद लिया गया फैसला

खिलाड़ियों से लगातार शिकायतें मिलने के बाद जब ECB ने इस बॉल को लेकर एक स्टडी करवाई, लेकिन नतीजे में ये साबित नहीं हो पाया कि बॉल में तकनीकी तौर पर कुछ अलग है. हालांकि, खिलाड़ियों की लगातार शिकायत और फॉर्मेट की रफ्तार धीमी पड़ने की वजह से बोर्ड ने आखिरकार बॉल बदलने का फैसला किया है.

---Advertisement---

बॉल बदली, लेकिन फिर भी गिरे विकेट

इस सीजन बॉल बदलने के बाद भी ज्यादा कुछ अंतर नहीं दिखा है, क्योंकि टूर्नामेंट के पहले ही मैच में लंदन स्पिरिट की टीम सिर्फ 80 रन पर ऑलआउट हो गई थी. राशिद खान ने इस मुकाबले में 3 विकेट लिए थे. उन्होंने मैच के बाद कहा था कि ‘यह पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी.’ इस सीजन अब तक हुए 2 मैच हुए हैं. दूसरे मैच में मैनचेस्टर की टीम 131 रन बनाने के बाद भी हार गई. साउदर्न ब्रेव ने 99 बॉल में 132 रन चेज कर दिए.

आखिर क्या है ‘द हंड्रेड’?

‘द हंड्रेड’ इंग्लैंड का एक खास 100 गेंदों वाला टूर्नामेंट है, जिसमें पुरुष और महिला टीमों की आठ-आठ फ्रेंचाइजी हिस्सा लेती हैं. हर पारी में 100 गेंदें फेंकी जाती हैं. एक गेंदबाज लगातार 5 या 10 गेंदें डाल सकते हैं, लेकिन एक गेंदबाज एक मैच में 20 गेंदों से ज्यादा नहीं फेंक सकता. पिछले सीजन इस टूर्नामेंट में ओवल इनविंसिबल्स टीम चैंपियन बनी थी. इस बार कौन खिताब उठाएगा ये देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: टीम इंडिया में सालों बाद लौटेंगे यह 2 खूंखार खिलाड़ी! सेलेक्टर्स मौका देने का बना चुके हैं पूरा मन

Asia cup 2025: श्रेयस अय्यर को अचानक मिली डबल गुड न्यूज, अब गेंदबाजों की खैर नहीं

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.