The Hundred 2025: जोश बटलर और हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से मचाया तूफान, मैनचेस्टर ऑरिजनल्स ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को 57 रनों से रौंदा
The Hundred 2025: जोस बटलर और हेनरिक क्लासेन की विस्फोटक पारियों की बदौलत मैनचेस्टर ऑरिजनल्स ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को 57 रन से हराया. बटलर ने नाबाद 64 और क्लासेन ने तूफानी अंदाज में 50 रनों की पारी खेल. पढ़ें पूरी खबर..

The Hundred 2025: द हंड्रेड 2025 में मैनचेस्टर ऑरिजनल्स के जोस बटलर और हेनरिक क्लासेन ने रविवार को अपनी तूफानी बल्लेबाजी से नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. 17वें मुकाबले में बटलर और क्लासेन की धमाकेदार पारियों की बदौलत मैनचेस्टर ने 57 रन से जीत दर्ज की.
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने बनाए 171 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर ने शुरुआती झटकों के बावजूद जबरदस्त वापसी की. कप्तान फिल सॉल्ट (9) और बेन मैककिने (11) जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद जोस बटलर ने मोर्चा संभाला. उन्होंने रचिन रविंद्र (14 गेंदों में 31 रन) के साथ छोटी लेकिन तेज साझेदारी की. रचिन के आउट होने के बाद बटलर ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की. इस तरह से मैनचेस्टर की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों में तीन विकेट खोकर 171 रन बनाए.
बटलर-क्लासेन ने खेली तूफानी पारी
बटलर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से चार छक्के और पांच चौके निकले. वहीं क्लासेन ने सिर्फ 25 गेंदों में 50 रन ठोक डाले. उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार चौके और चार छक्के लगाए. जोश बटलर को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स 114 रन पर ढेर
जवाब में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम सिर्फ 114 रन पर ढेर हो गई. सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (16) और डेविड मलान (19) ने कुछ खास योगदान नहीं दिया. कप्तान हैरी ब्रूक (11) भी सस्ते में आउट हो गए. डैन लॉरेंस ने एक रन बनाए. हालांकि, डेविड मिलर ने 38 रन बनाए, लेकिन बटलर-क्लासेन के धमाके के सामने सुपरचार्जर्स की पूरी बल्लेबाजी लाइनअप बिखर गई. मैनचेस्टर की ओर से सन्नी बेकर और जोश टंग ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि रचिन रविंद्र और नूर अहमद को दो-दो सफलताएं मिलीं.