---Advertisement---

 
क्रिकेट

17 छक्के और 18 चौके, महारिकॉर्ड तोड़ इस टीम ने किया करिश्मा, 29 बॉल पर 86 रन ठोक हीरो बनाया ये खिलाड़ी

The Hundred 2025: द हंड्रेड इंग्लैंड का फेमस क्रिकेट लीग है. यहां एक मैच 100 बॉल का होता है. 16 अगस्त की रात हुए सीजन के 16वें मुकाबले में एक महारिकॉर्ड टूटा है.

Oval Invincibles
Oval Invincibles

The Hundred 2025: क्रिकेट में रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं. ये लाइनें इंग्लैंड की सरजमीं पर एक बार फिर सच साबित हुई हैं. वहां चल रहे द हंड्रेट टूर्नामेंट में कुछ ऐसा हुआ जिसने इतिहास बना दिया. लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर बल्लेबाजों का ऐसा तूफान आया कि गेंदबाजों की हालत खराब हो गई. चौके-छक्कों की बारिश हुई और ओवल इनविंसिबल्स टीम ने महारिकॉर्ड कायम कर दिया. ये रिकॉर्ड बेहद खास है, जिस पर फैंस को यकीन करना थोड़ा मुश्किल भी हो रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये टूर्नामेंट में एक मैच 100 बॉल का होता है और कोई एक टीम 200 से ज्यादा का स्कोर बोर्ड पर लगा दे तो बड़ी बात है. ओवल इनविंसिबल्स ने कुछ ऐसा ही किया है, उसने वेल्स फायर के खिलाफ इस लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला.

16 अगस्त की रात खेले गए इस मुकाबले में ओवल इनविंसिबल्स के बल्लेबाजों ने 100 बॉल पर 226 रन बनाए और इतिहास रच दिया. यह द हंड्रेड टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड मैनचेस्टर ओरिजनल्स के नाम था, जिसने साल 2022 में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ 208 रन किए थे, लेकिन 16 अगस्त 2025 को यह महारिकॉर्ड चकनाचूर हो गया.

अब बात कर लेते हैं मैच की…

दरअसल, वेल्स फायर ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी. कप्तान जोनी बेयरस्टो को यह फैसला उल्टा पड़ा गया, क्योंकि ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने 100 गेंदों में 4 विकेट खोकर 226 रन कूटे. सभी बैटर्स ने मिलकर कुल 17 छक्के और 18 चौके जड़े. मतलब 174 रन तो सिर्फ बाउंड्री से ही बन डाले. 227 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेल्स की टीम 93 गेंदों में केवल 143 रन बना पाई. लिहाजा ओवल की टीम ने 83 रनों से बड़ी जीत हासिल की.

---Advertisement---

29 गेंदों में 10 छक्के ठोक हीरो बना ये खिलाड़ी

ये वही ओवल इनविंसिबल्स की टीम है, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी ने इन्वेस्ट किया है. इस टीम ने द हंड्रेड के इस सीजन में चार मैचों में से तीन मुकाबले जीते और पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर कब्जा जमा लिया है. वेल्स फायर के खिलाफ ओवल इनविंसिबल्स की जीत के हीरो 24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स रहे, जिन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में 10 छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन कूटे. इस सीजन उनकी ये पहली फिफ्टी भी थी. इस बल्लेबाज ने मैदान के चारों ओर लंबे-लंबे छक्के मारे और गेंदबाजों की हालत खराब कर दी.

कप्तान जॉनी बेयरस्टो ने 50 रन किए

227 रनों का पीछा करने उतरी वेल्स फायर के लिए कप्तान जॉनी बेयरस्टो ने 50 रन किए. उन्होंने28 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं टॉम कोहलर-कैडमोर ने 16 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्कों की मदद से तेज 31 रनों की पारी खेली. इन दो बैटर्स के अलावा कोई और कुछ खास नहीं कर सका, लिहाजा टीम को हार झेलनी पड़ी. ओवल इनविंसिबल्स के लिए टॉम कुरियर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: अभिषेक- संजू करेंगे ओपनिंग, अय्यर-रिंकू बाहर, मोहम्मद कैफ ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Asia Cup 2025 में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? दिग्गज ने BCCI को बता दी दिल की बात

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.