The Hundred: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) ने अपना विस्तार इंग्लैंड तक कर लिया है. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिकाना हक वाली इस फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) की लीग ‘द हंड्रेड’ की टीम ओवल इनविंसिबल्स में हिस्सेदारी खरीद ली है. MI ऐसा करने वाली पहली IPL फ्रेंचाइजी बन गई है.
क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक ECB ने 30 जनवरी को ओवल इनविंसिबल्स का 49% हिस्सा नीलामी के लिए रखा था. मुंबई इंडियंस ने करीब 61 मिलियन पाउंड (लगभग 658 करोड़ रुपये) की बोली लगाकर यह हिस्सेदारी खरीद ली.
सबसे सफल टीम है
ओवल इनविंसिबल्स ‘द हंड्रेड’ की सबसे सफल टीम है. जिसने 2 बार खिताब जीता है. ओवल इनविंसिबल्स ने द हंड्रेड में 2023 और 2024 में पुरुष टूर्नामेंट जीता था. वहीं 2021 और 2022 में महिला टूर्नामेंट में चैंपियन रही. ओवल इनविंसिबल्स में अब 49% हिस्सा MI के पास और 51% हिस्सा सरे काउंटी क्रिकेट क्लब के पास है. MI और सरे मिलकर महिला और पुरुष टीमों का संचालन करेंगे.
Reliance Industries Limited (RIL), the owners of global Mumbai Indians franchise, have bagged the Oval Invincible team in the Hundred.
Details: https://t.co/wqC9mFTKOh#thehundred #IPL pic.twitter.com/5bfB9Ry9oa---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) January 30, 2025
ECB बेच रहा है अपना हिस्सा
‘द हंड्रेड’ में 8 टीमें हिस्सा लेती हैं. हर टीम में 49% हिस्सेदारी ECB की और 51% हिस्सेदारी संबंधित काउंटी क्लब की होती है. लीग की वैल्यू बढ़ाने और प्राइवेट इन्वेस्टर्स को शामिल करने के लिए ECB ने अपने 49% हिस्से को बेचने का फैसला किया है. अब बताया जा रहा है कि ओवल इनविंसिबल्स के बाद अन्य टीमों की हिस्सेदारी भी बेची जाएगी.
मुंबई इंडियंस का बढ़ता दायरा
मुंबई इंडियंस पहले ही साउथ अफ्रीका, यूएई और अमेरिका की लीग्स में अपनी टीमें खरीद चुकी है. अब MI ने इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ लीग में कदम रखकर उसने एक और उपलब्धि हासिल की है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: 5 साल से नहीं मिला था मौका, इस धाकड़ गेंदबाज ने संन्यास लेकर चौंकाया