6,6,6,6,6,6…मैदान पर आया इंग्लिश बल्लेबाज का ‘तूफान’, आंधी में ‘उड़ा’ हर विपक्षी गेंदबाज
The Hundreds: इंग्लैंड के टी20 टूर्नामेंट द हंड्रेड में बल्लेबाजों का कोहराम देखने को मिल रहा है. बीती रात हुए एक मुकाबले में इंग्लैंड के एक बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. आइए आपको भी बताते हैं कौन है ये बल्लेबाज

The Hundreds: इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रेड की धूम देखने को मिल रही है. दुनियाभर के कई बड़े नामी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपना दम दिखा रहे हैं. शनिवार को वेल्स फायर और लंदन स्पिरिट के बीच खेले गए मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो का तूफान आया. उन्होंने वेल्स फायर की तरफ से खेलते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. एक तरफ से उनकी टीम के सभी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम नजर आए तो वहीं उन्होंने आतिशी पारी खेली. जिसके दम पर वेल्स फायर ने इज्जत बचाने का काम किया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 गगनचुंबी छक्के जड़े.
A heroic effort ❤️
Bairstow at his brilliant best 💥#TheHundred pic.twitter.com/t9wmJIR7dW---Advertisement---— The Hundred (@thehundred) August 9, 2025
बेयरस्टो ने खेली कमाल की पारी
वेल्स फायर की तरफ से खेलते हुए द हंड्रेड में जॉनी बेयरस्टो ने शानदार पारी खेली. एक वक्त पर उनकी टीम ने 55 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे लेकिन तभी ओपनिंग करने उतरे बेयरस्टो ने लंदन स्पिरिट के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाना शुरू किया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के और 6 चौके और 50 गेंदों में 86 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके दम पर टीम ने 155 रन बनाए लेकिन लक्ष्य हासिल करने से चूक गई.
नहीं दिला पाए टीम को जीत
जॉनी बेयरस्टो की इस शानदार पारी के बाद भी वेल्श फायर की टीम जीत हासिल नहीं कर पाई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंदन स्पिरिट की टीम ने डेविड वार्नर की बेहतरीन पारी के दम पर 100 गेंदों में 163 रन बनाए. जेमी स्मिथ और टर्नर ने भी अच्छा योगदान दिया. दोनों ने 14 गेंदों की सामना करते हुए 26 और 24 रनों की पारियां खेलीं.
लंदन स्पिरिट ने इस मुकाबले में 8 रन से रोमांचक जीत हासिल की. एक वक्त पर लग रहा था कि बेयरस्टो टीम को जीत दिला देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. स्पिरिट के लिए ये 2 मैचों में पहली जीत रही तो वहीं वेल्स फायर को लगातार अपने दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.