---Advertisement---

 
क्रिकेट

6,6,6…राशिद खान की जमकर हुई ‘कुटाई’, RCB के इस बल्लेबाज को कभी नहीं भूल पाएगा अफगानी खिलाड़ी

The Hundred: इंग्लैंड की टी20 लीग में राशिद खान की गेंदबाजी पर आरसीबी के एक बल्लेबाज ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने इस मैच में अपने करियर का सबसे महंगा स्पेल फेंका और टीम को भी हार का सामना करना पड़ा. कौन है ये आतिशी बल्लेबाज?

Rashid Khan
Rashid Khan

The Hundred: दुनिया के सबसे बेहतरीन टी20 स्पिन गेंदबाजों में गिने जाने वाले अफगानिस्तान के राशिद खान के साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसे वो कई दिनों तक भूल नहीं पाएंगे. फिलहाल वो इंग्लैंड में द हंड्रेड टी20 टूर्नामेंट खेल रहे हैं. ओवल इंविंसिबल की तरफ से खेलते मंगलवार को उनके साथ गेंदबाजी करते हुए कुछ ऐसा हुआ जो कि इससे पहले उनके साथ कभी नहीं हुआ था. आरसीबी के एक खिलाड़ी ने उनकी गेंदों को बाउंड्री पार भेजने में कोई कोताही नहीं बरती. इस बल्लेबाज ने राशिद के एक ओवर में ही छक्कों-चौकों की बरसात कर दी.

राशिद खान का सबसा महंगा स्पेल

द हंड्रेड में बर्मिंघम फीनिक्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए राशिद खान के एक ओर में लियाम लिविंगस्टन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उनकी 5 गेंदों में 26 रन ठोक दिए. लिविंगस्टन ने इसकी शुरुआत एक चौके के साथ की और इसके बाद लगातार 3 गगनचुंबी छक्के जड़े. आखिरी गेंद पर भी उन्होंने चौका जड़ा. इस मैच में उन्होंने 20 गेंदें फेंकी जिसमें उन्होंने 59 रन खर्च कर दिए और एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ. इससे पहले टी20 में उनका सबसे खराब स्पेल आईपीएल 2025 में आया था. 

लिविंगस्टन ने खेली तूफानी पारी

बर्मिंघम फीनिक्स की तरफ से लिविंगस्टन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. 255 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 27 गेंदों में 69 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से धमाकेदार अंदाज में 7 चौके और 5 छक्के निकले. ये पहला मौका नहीं है जब लिविंगस्टन राशिद खान पर भारी पड़े हैं. इससे पहले आईपीएल में भी वो राशिद के एक ओवर में 5 छक्के जड़ने का काम कर चुके हैं. 

---Advertisement---

लिविंगस्टन की इस पारी के दम पर टीम ने बर्मिंघम फीनिक्स ने इस मैच में 2 गेंद रहते 4 विकेट से मैच में जीत हासिल कर ली.

ये भी पढ़िए- पाकिस्तान की बल्लेबाजी हुई तहस-नहस, 23 साल के युवा ने मचाई तबाही, डेल स्टेन का रिकॉर्ड किया ‘चकनाचूर’

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.