---Advertisement---

 
क्रिकेट

The Hundred 2025: इंग्लैंड में दिखेगा काव्या मारन का जलवा, जिस टीम की बनीं मालकिन उसका कप्तान कौन?

Kavya Maran: द हंड्रेड के 5वें सीजन का आगाज 5 अगस्त से होने वाला है. 8 टीमों के इस टूर्नामेंट में अब काव्या मारन की एंट्री हुई है. अब नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम का मालिकाना हक उनके पास आ गया है.

Northern Superchargers,
Northern Superchargers,

Kavya Maran: आईपीएल में अपने अनोखे अंदाज और खूबसूरती से चर्चा में रहने वाली काव्या मारन अब इंग्लैंड में भी क्रिकेट की दुनिया में छाने को तैयार हैं. इंग्लैंड की फेमस लीग ‘द हंड्रेड’ में काव्या मारन के सन टीवी नेटवर्क ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम को खरीद लिया है. इसका मतबल ये है कि आईपीएल और SA20 के बाद अब ‘द हंड्रेड’ में भी काव्या मारन कैमरों की नजरों में रहेंगी. वो अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए इंग्लैंड में नजर आएंगी.

सन टीवी नेटवर्क ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को लगभग 100.5 मिलियन डॉलर (करीब 1,000 करोड़ रुपये) में खरीदा है. काव्या मारने के पास इस फ्रेंचाइजी का 100 फीसदी मालिका हक है. ये डील काफी महीने पहले हुई थी और अब 1 अक्टूबर 2026 से सन टीवी ग्रुप को इस टीम के संचालन का अधिकार मिल जाएगा.

---Advertisement---

तीसरी टीम की मालकिन बनीं काव्या

काव्या मारन अब तीन अलग-अलग लीगों की टीमों की मालकिन हैं. आईपीएल में SRH, SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और अब ‘द हंड्रेड’ में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम हो चुकी है. ये पहला मौका है जब काव्या मारन के मालिका हक वाली टीम इंग्लैंड में जलवा दिखाएगी.

---Advertisement---

एक भी खिताब नहीं जीत पाई है नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स

‘द हंड्रेड’ का इतिहास उठाकर देखें तो नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स अब तक कोई खिताब नहीं जीत पाई है. पिछले सीजन पुरुष और महिला दोनों टीमें चौथे स्थान पर रही थीं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या काव्या की एंट्री टीम का भाग्य बदल सकती है.

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

आईपीएल 2025 में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम के कप्तान हैरी ब्रुक हैं. उनके अलावा टीम में साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर हैं, जिन्हें टी20 फॉर्मेट का रियल मैच विनर भी कहा जाता है. इन दोनों ही खिलाड़ियों पर टीम को खिताब दिलाने की जिम्मेदारी रहने वाली है.

द हंड्रेड 2025 के बारे में पूरी डिटेल

  • टूर्नामेंट की शुरुआत- 5 अगस्त 2025
  • फाइनल- 31 अगस्त 2025, लॉर्ड्स में
  • भारत में टीवी पर प्रसारण- Sony Sports Network
  • पुरुष मैच- रात 11 बजे से
  • ऑनलाइन स्ट्रीमिंग- FanCode ऐप और वेबसाइट पर लाइव

द हंड्रेड 2025 में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम ऐसी है

हैरी ब्रूक (कप्तान) डेविड मिलर, जैक क्रॉली, आदिल राशिद, मिशेल सेंटनर, डैन लॉरेंस, ब्रायडन कार्स, बेन ड्वारशुइस, माइकल पेपर, डेविड मालन, मैथ्यू पॉट्स, पैट ब्राउन, ग्राहम क्लार्क और टॉम लॉज.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘…विकेट कौन लेगा?’ ओवल की हरी पिच देखकर सुनील गावस्कर ने लगाई इंग्लैंड को ‘लताड़’

इंग्लैंड में केएल राहुल के बल्ले का बोलबाला, 11 साल में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय ओपनर

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.