भारत के खिलाफ फ्लॉप, अब बल्ले से मचाया ‘कहर’, इस इंग्लिश खिलाड़ी ने 172 की स्ट्राइक रेट से कूटे रन
The Hundred Mens: इंग्लैंड में द हंड्रेड खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में बीती शाम एक ऐसे खिलाड़ी ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी भारत के खिलाफ अपनी फॉर्म तलाश रहा था. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ी ने जमकर रन लूटे. जानें कौन?

The Hundreds: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है. सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम अपने देश वापस लौट चुकी है तो वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ी द हंड्रेड टूर्नामेंट में अपना दम दिखा रहे हैं. टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज में फ्लॉप रहने वाला इंग्लैंड के एक खिलाड़ी द हंड्रेड के एक मैच में में कमाल की पारी खेली. हैरी ब्रूक की टीम से खेलते हुए इस सलामी बल्लेबाज ने किसी भी विपक्षी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और जमकर रन लूटे. 172 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को शानदार जीत तक पहुंचाया.
Crawley in control as Superchargers cruise past Welsh Fire 👌
Zak Crawley delivered an innings of quiet authority with a fluent 62 off 36 that anchored the chase with elegance and ease 🤌#TheHundred pic.twitter.com/bZ8cWZWdoL---Advertisement---— FanCode (@FanCode) August 7, 2025
द हंड्रेड में दिखा जैक क्रॉली का दम
जैक क्रॉली द हंड्रेड में हैरी ब्रूक की कप्तानी वाली नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेल रहे हैं. गुरुवार को वेल्श फायर के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए 38 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 4 ताबड़तोड़ चौके 5 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. विपक्षी टीम का कोई भी गेंदबाज उनको आउट नहीं कर पाया और वो मैच खत्म होने तक नाबाद रहे. उनकी टीम ने इस मुकाबले में 8 विकेट से जीत हासिल की.
भारत के खिलाफ रहे थे फ्लॉप
जैक क्रॉली टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज में ज्यादा रन नहीं बना पाए थे. एक तरफ बाकी खिलाड़ी जमकर रनों की बारिश कर रहे थे तो वहीं क्रॉलीका बल्ला खामोश पड़ा था. उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 32.22 की औसत से केवल 290 रन ही बनाए. सीरीज खत्म होते-होते उनकी फॉर्म वापस आने लगी थी और अंतिम पारियों में उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए थे.
कैसा रहा मैच का हाल?
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और वेल्श फायर के बीच खेले गए मुकाबले में सुपरचार्जर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया. वेल्श फायर ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 143 रन बनाए. टीम की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 23 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरचार्जर्स की शुरुआत बेहद ही शानदार रही. क्रॉली और डेविड मलान की जोड़ी ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. इसके बाद 2 विकेट खोकर सुपरचार्जर्स ने लक्ष्य हासिल कर लिया.