---Advertisement---

 
क्रिकेट

जयपुर में सजेगा T10 का ‘मेला’, फिंच, गिब्स, पठान ब्रदर्स जैसे धुरंधर मचाएंगे तबाही, नोट कर लीजिए तारीख

The Legenz T10 League: जयपुर में 7 अगस्त से लेजेंजी टी10 लीग का आगाज होने जा रहा है. इस लीग में इरफान पठान, यूसुफ पठान, हर्शल गिब्स, रॉस टेलर जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी धमाल मचाते नजर आएंगे.

T10 League
T10 League

The Legenz T10 League Schedule: क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद जयपुर में पहली बार T-10 लीग होने जा रही है. इस लीग में इरफान पठान, यूसुफ पठान, हर्शल गिब्स, रॉस टेलर जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैदान में उतरने वाले हैं. इस टूर्नामेंट का नाम लिजेंजी टी10 लीग है, जिसकी शुरुआत 7 अगस्त से होगी और 13 अगस्त तक चलेगी.

यानी पूरे 7 दिन तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चौकों-छक्कों की बरसात होगी. इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच 10-10 ओवर्स के कुल 24 रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे.

---Advertisement---

दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे लोकल प्लेयर्स

जयपुर में होने वाली लिजेंजी टी10 लीग में दिग्गज खिलाड़ियों के साथ कुल 74 भारतीय प्लेयर्स को भी खेलने का मौका मिलेगा, जिन्हें लोकल ट्रायल्स से चुना गया है. ये युवा प्लेयर्स इंटरनेशनल दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे. भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्रॉफी का अनावरण किया और इस लीग की तारीफ की.

उन्होंने कहा, “लेजेंजी टी-10 जैसे टूर्नामेंट्स युवा प्लेयर्स को इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका देते हैं. ये सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि नए टैलेंट के लिए इंस्पिरेशन भी है.” वहीं, लीग के फाउंडर और सीईओ चिरंजीव दुबे ने बताया कि उनका सपना था कि ऐसे युवाओं को मौका मिले जो बड़े क्रिकेटर्स के साथ खेलना चाहते हैं.

---Advertisement---

7 अगस्त को होगा लीग का आगाज

7 से 13 अगस्त तक चलने वाली इस लीग में हर दिन 3 मुकाबले खेले जाएंगे. लीग का पहला मैच 7 अगस्त को शाम 5 बजे रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली और बंगाल टाइगर्स के बीच खेला जाएगा. इसके बाद शाम 7 बजे सदर्न यूनाइटेड बनाम एमपी स्पार्टन्स और फिर रात 9 बजे से मुंबई स्टार्स vs राजस्थान रेडर्स का मुकाबला होगा. वहीं, 12 अगस्त को क्वालिफायर्स और एलिमिनेटर जैसे नॉकआउट मैच होंगे, जिसके बाद 13 अगस्त को फाइनल मुकाबला होगा.

कौन-कौन दिग्गज किस टीम की कर रहे कप्तानी?

इस लीग में 6 टीमें होंगी, जिसकी कप्तानी पुराने दिग्गज खिलाड़ियों के हाथों में होगी.

  • हर्शल गिब्स – एमपी स्पार्टन्स माइटी 17
  • रॉस टेलर – रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली
  • तिलकरत्ने दिलशान – साउर्थन यूनाइडेट
  • इरफान पठान – मुंबई स्टार्स सुपर 17
  • यूसुफ पठान – राजस्थान राइडर्स
  • आरोन फिंच – बंगाल टाइगर्स

ये भी पढ़ें- IND vs ENG सीरीज खत्म होने के बाद कप्तान गिल का बड़ा खुलासा, बताया आखिरी दिन क्यों भड़क गए थे मोहम्मद सिराज

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.