Fab 4 in Cricket: क्रिकेट की दुनिया में एक नया अध्याय शुरू होने वाला है. पिछले डेढ़ दशक तक राज करने वाले दिग्गज बल्लेबाजों का युग अब खत्म हो रहा है. विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, स्टीव स्मिथ वनडे से रिटायर हो चुके हैं, जबकि जो रूट टी20 में नहीं दिखते. केन विलियमसन ने भी पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोई टी20 मैच नहीं खेला है. इससे साफ है कि फेमस “फैब 4” का युग अब समाप्ति की ओर है. सभी दिग्गज अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. आने वाले कुछ सालों में ये चारों महान खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि इनकी विरासत को कौन आगे बढ़ाएगा? इसे लेकर कीवी टीम के दिग्गज केन विलियमसन ने अपनी राय दी है.
अगले फैब 4 में कौन-कौन?
फैब 4 में अगली पीढ़ी के दिग्गज कौन होंगे? केन विलियमसन ने हाल ही में इसका जवाब दिया है. ESPNcricinfo से बात करते हुए उन्होंने 5 संभावित खिलाड़ियों का नाम लिया, जो अगले फैब 4 बन सकते हैं. खास बात ये है कि इनमें से दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं.
विलियमसन ने कहा ‘मल्टी-फॉर्मेट में जो खिलाड़ी ध्यान में आते हैं, वो हैं यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रचिन रवींद्र और हैरी ब्रूक और साथ ही कैमरून ग्रीन. ये सभी शानदार खिलाड़ी हैं और इनका खेल लगातार बेहतर हो रहा है.’
Kane Williamson picks the next Fab Four 👀 pic.twitter.com/qOQ4WuwrRO
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 10, 2025
फैब 4 का कॉन्सेप्ट क्या रहा?
फैब 4 का कॉन्सेप्ट पहले सिर्फ भारतीय टीम तक सीमित था. राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. बाद में वीरेंद्र सहवाग भी इस सूची में जुड़ गए. 2012 के बाद जब ये सभी खिलाड़ी रिटायर हुए, तब विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन ने क्रिकेट के नए फैब 4 के रूप में जगह बनाई थी. इन खिलाड़ियों ने अपनी टीमों को हर फॉर्मेट में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.
जायसवाल-गिल तीनों फॉर्मेट में दिखा चुके हैं जलवा
केन विलियमसन ने अगले फैब 4 के लिए जिन खिलाड़ियों के नाम लिए हैं उनमें भारत के 2 स्टार यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल हैं. बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार शुरुआत की है. डेब्यू में शतक और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाकर उन्होंने अपने टैलेंट का परिचय दिया था. वहीं शुभमन गिल पहले ही सभी फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. इन दोनों के अलावा न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और इंग्लैंड हैरी ब्रूक ने भी हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है. कैमरून ग्रीन भी बढ़िया ऑलराउंडर हैं. अब यह देखना रोमांचक होगा कि क्रिकेट की नई फैब 4 कब और कैसे उभरती है.
ये भी पढ़ें: ना गिल, ना जायसवाल….इंग्लैंड दौरे पर ये खिलाड़ी जिता सकता है सीरीज, गांगुली ने बताया नाम
WTC Final 2025: ड्रॉ हुआ मुकाबला तो कौन बनेगा चैंपियन? यहां जानें आईसीसी के नियम