Rinku Singh: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने न्यूज24 को दिए गए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में आईपीएल 2019 के दौरान अपने साथ हुए एक मजेदार लेकिन डरावने किस्से का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एक बार राणा, रसेल और चावला की पत्नियों ने मिलकर उन्हें भूत बनकर डराने की प्लानिंग की थी. रिंकू ने बताया कि जब कमरे में गए तो एक भाभी बाल खोलकर लेटी थीं और दो भाभियों ने चादर ओढ़ रखी थी. जैसे ही उन्होंने उन्हें देखा, वह हक्के-बक्के रह गए और डर के मारे वहां से भाग खड़े हुए.
रिंकू ने यह भी कहा कि यह सब उनकी साथी खिलाड़ी सांची दीदी के पहले दिन हुआ था और डर के कारण वे उसी दिन उनके कमरे में जाकर सो गए. उन्होंने आगे बताया कि आज भी उन्हें अकेले सोने में डर लगता है, खासकर जब वह भारत में होते हैं. उन्होंने कहा, ‘इंडिया में तो अकेले सोता हूं, लेकिन बाहर कुलदीप भाई के साथ ही सोता हूं.’ रिंकू ने यह भी माना कि 3 बजे के आसपास का वक्त उन्हें डराता है, क्योंकि लोगों का मानना है कि वो भूतों का समय होता है. उन्होंने यह भी कहा कि हॉरर फिल्में ज्यादा देख ली हैं, शायद इसीलिए डर बढ़ गया है.