IPL 2025: आईपीएल का रोमांच अब अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है और हर मुकाबला हाई वोल्टेज देखने को मिल रहा है. इस सीजन कई टीमों ने तो शानदार प्रदर्शन किया लेकिन कई टीमें बदलाव करने के बाद भी कुछ कमाल नहीं कर पाईं. 3 टीमों के कप्तान ऐसे रहे जिन्होंने फैंस को बुरी तरह से निराश किया और पूरे सीजन फ्लॉप रहे. आइए आपको भी बताते हैं कि हम किन 3 कप्तानों की बात कर रहे हैं फ्रेंचाइजी की उम्मीद पर खरे नहीं उतर सकते हैं.
बल्ले से रनों के लिए तरसे ऋषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे. उनकी कीमत के हिसाब से फैंस और फ्रेंचाइजी को उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है. उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जूझ रही है और एक मैच हारते ही इस रेस से बाहर भी हो जाएगी.
Rishabh Pant is the most ugly & worse batter ever to hold bat in white ball😭😭 pic.twitter.com/9oncFjYF1B
— Rajiv (@Rajiv1841) May 4, 2025
ऋषभ पंत ने कप्तानी तो ठीक-ठाक की है लेकिन बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्होंने खेले 11 मैचों में 12.80 की खराब औसत के साथ महज 128 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतकीय पारी निकली है.
कमिंस का 300 पार का सपना रह गया अधूरा
सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2024 में कमिंस की कप्तानी में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और बल्लेबाजों ने जमकर रनों की बारिश की थी. इस बार टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी और 300 पार का सपना लेकर उतरी थी लेकिन अब कुछ भी होता हुआ नहीं दिख रहा है. टीम प्लेऑफ की रेस में बहुत नीचे है.
At this very moment, Pat cummins got flashbacks of the six which Rohit Sharma hit him in 2024 T20 WC 😭🔥pic.twitter.com/izSBWejmC3
— ` (@45Fan_Prathmesh) April 23, 2025
कप्तान कमिंस का फॉर्म भी इस सीजन खोया हुआ है. गेंद और बल्ले दोनों में ही उनका जलवा नहीं दिख पा रहा है. इस सीजन 10 मैचों में वो केवल 10 विकेट ही ले पाए हैं और बल्ले से 8 पारियों में केवल 84 रन ही निकले हैं.
धोनी भी नहीं संभाल पाए टीम
43 साल के हो चुके धोनी को हर साल अटूट प्यार मिलता है और उन्हें देखने के लिए फैंस का हुजूम पहुंचता है. इस बार चीजें पहले की तरह काम नहीं कर रही हैं. फ्रेंचाइजी ने भले ही उनको अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया है लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है. उन्होंने 11 मैचों में केवल 163 रन ही बनाए हैं और गेम फिनिश करने में नाकाम नजर आए हैं. रुतुराज गायकवाड़ के इंजर्ड होने के बाद वो टीम की कप्तानी कर रहे हैं. सीएसके इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम रही है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: 500 रन बनाकर SRH में आया था, एक भी मैच खेले बिना हो गया बाहर, आखिर कौन है ये ‘अनजान’ खिलाड़ी?