टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों ने T20 World Cup 2026 में पक्की की जगह! एशिया कप 2025 में उड़ा दिया गर्दा
Asia Cup 2025: टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कई सवाल खड़े हो रहे थे लेकिन खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से आलोचकों के मुंह पर ताला लगाने का काम किया है. आगामी टी20 विश्व कप के लिए 3 खिलाड़ियों ने अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. आइए आपको भी बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी...

Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को धूल चटाई और शान से खिताब पर कब्जा किया. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अपना भरपूर योगदान दिया. इस एशिया कप को आगामी साल में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा था. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले स्क्वाड में कुछ नए नाम शामिल किए थे तो वहीं कुछ खिलाड़ियों की टीम में जगह पर भी सवाल थे. हालांकि, टूर्नामेंट खत्म होने के बाद टीम के 3 खिलाड़ियों ने टीम में अपनी जगह को सही साबित किया और आगामी साल में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भी टीम में दावेदारी मजबूत कर ली है.
शिवम दुबे ने आलोचकों को किया चुप
एशिया कप 2025 के शुरू होने से पहले ऑलराउंडर शिवम दुबे की टीम इंडिया में जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. उन्होंने टूर्नामेंट में अपने दमदार प्रदर्शन से ये बताया कि वो क्यों टी20 टीम में शामिल हैं. बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंदबाजी में दम दिखाते हुए 5 विकेट झटके. इसी के साथ उन्होंने फाइनल के अहम मुकाबले में कमाल की 33 रनों की तूफानी पारी खेली. तिलक वर्मा के साथ हुई उनकी साझेदारी ने टीम इंडिया के लिए जीत की नींव रखी. दुबे ने 22 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 33 रन बनाए.
SHIVAM DUBE – IMPACT PLAYER OF THE MATCH IN THE FINAL. 🇮🇳 pic.twitter.com/uG3JPLmkTp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 29, 2025
मिडिल ऑर्डर में संजू ने दिखाया दम
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की टीम में जगह को लेकर कई सवाल थे क्योंकि उन्हें टीम में एक नए रोल में खेलना था. उन्होंने टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए अहम पारियां खेली और खिताबी मैच में भी जीत में अहम योगदान निभाया. टूर्नामेंट में खेली 4 पारियों में उन्होंने 33 की औसत से 132 रन बनाए. ऐसे में अब वो धीरे-धीरे टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में फिट नजर आ रहे हैं और मैनेजमेंट उनको आगामी टी20 विश्व कप में भी इसी रोल के लिए स्क्वाड में चुन सकता है.
तिलक वर्मा ने आलोचकों के किए मुंह बंद
पाकिस्तान के खिलाफ हुए फाइनल मैच के हीरो रहे तिलक वर्मा ने अपनी पारी से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया. उन्होंने हाईवोल्टेज मैच में 53 गेंदों में 69 रनों की नाबाद पारी खेली और जीत के हीरो बने. इसी के साथ टूर्नामेंट में वो चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने खेली 6 पारियों में 71 की औसत से 213 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131 से ज्यादा का रहा. इसी के साथ आगामी टी20 विश्व में उनकी जगह भी पक्की होती हुई नजर आ रही है.