Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट को लेकर लगातार प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं. टीम इंडिया की तरफ से इस बार 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड को चुना गया है. इसमें कई नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है तो वहीं की पुराने खिलाड़ी भी टीम में वापस लौटे हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक बड़ी दिक्कत सामने आ रही है कि वो प्लेइंग 11 में किसको जगह दें और किसको बाहर रखे.
इन 3 खिलाड़ियों पर सबकी नजरें
संजू सैमसन के बैटिंग ऑर्डर को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. गिल की वापसी के बाद ओपनिंग में उनकी जगह अब बनती हुई नजर नहीं आ रही है. ऐसे में उनको मिडिल ऑर्डर में खेलना पड़ सकता है, जहां टीम इंडिया के लिए उनके आंकड़े बेहद ही खराब रहे हैं. इसके बाद रिंकू सिंह ने भी कप्तान के लिए परेशानी बढ़ा दी है. यूपी टी20 लीग में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो बेहद ही कमाल का रहा है. ऐसे में उनको बाहर रखना मैनेजमेंट के लिए बड़ी मुश्किल का काम होगा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…