IND vs ENG: पहले CSK के लिए मचाया धमाल अब इंग्लैंड की उड़ान भरेंगे ये 4 स्टार
IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर इस बार आईपीएल में सीएसके के लिए धमाल मचा चुके 4 युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है. इन सभी ने अपनी प्रतिभा के दम पर टीम में जगह बनाई है. आइए आपको बताते हैं ये खिलाड़ी कौन से हैं.

IND vs ENG: आईपीएल के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. इस दौरे पर टीम इंडिया में कई बड़ा बदलाव होते हुए नजर आने वाले हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया में ये बदलाव का दौर चल रहा है. इस बार एक नहीं तीन टीमें इंग्लैंड दौरे के लिए जा रही हैं. इंडिया ए की टीम के दौरे की शुरुआत 30 मई से हो रही है. इसके बाद सीनियर टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी और 24 जून से अंडर 19 टीम इंडिया भी इंग्लैंड के दौरे पर खेलती हुई नजर आएगी. इंडिया ए और अंडर 19 टीम का ऐलान किया जा चुका है जिसमें सेलेक्टर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के 4 युवा स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया है जिनके ऊपर हर किसी की नजरें होंगी. इन खिलाड़ियों के नाम रुतुराज गायकवाड़, खलील अहमद, अंशुल कंबोज और आयुष म्हात्रे हैं.
– Ruturaj Gaikwad.
– Khaleel Ahmed.
– Anshul Kamboj.
– Ayush Mhatre. [Captain]
4 Chennai Super Kings boys will be in the UK this summer 💛 pic.twitter.com/ZHzbddPZJ9---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 22, 2025
इंडिया ए के साथ दिखेंगे रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल के बीच में ही इंजर्ड होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. अब हर किसी की नजरें इंडिया ए के साथ उनके इंग्लैंड के दौरे पर होंगी. आईपीएल में वो सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन इस सीजन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. फिलहाल वो टीम इंडिया में अपनी जगह तलाश रहे हैं ऐसे में उनके लिए ये दौरा काफी अहम हो सकता है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 65 मुकाबले खेले हैं जिसकी 65 पारियों में उनके नाम 2632 रन दर्ज हैं. इस दौरान वो 7 शतक और 14 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
खलील अहमद को भी मिला मौका
खलील अहमद को अभी टीम इंडिया की टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है. फिलहाल उनको इंडिया ए की टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. इससे पहले वो ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी गए थे और सीनियर टीम इंडिया में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 19 मैचों की 33 पारियों में 52 विकेट हासिल किए हैं. आईपीएल में इस सीजन उन्होंने सीएसके के लिए 13 मैच खेले हैं जिसमें वो 14 विकेट झटक चुके हैं.
अंशुल कंबोज को मिलेगा प्रतिभा दिखाने का मौका
हरियाणा के युवा प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को भी इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए की टीम में जगह मिली है. फिलहाल वो आईपीएल में सीएसके के लिए खेल रहे हैं और धोनी ने भी उनकी गेंदबाजी की काफी तारीफ की है. अभी तक खेले 7 मैचों में 5 विकेट हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा अगर उनके फर्स्ट क्लास प्रदर्शन को देखें तो वो 38 पारियों में 74 विकेट हासिल कर चुके हैं.
म्हात्रे को बनाया गया अंडर 19 टीम का कप्तान
मुंबई के युवा स्टार बल्लेबाज ने बीते साल ही घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया है. सीएसके ने उनके टैलेंट को पहचानते हुए उन्हें आईपीएल में जगह दी और उन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीतने का काम किया. उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए खेले 6 मैचों में 206 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 से भी ज्यादा का रहा है. उनके इस खास प्रदर्शन को देखते हुए मैनेजमेंट ने इंग्लैंड दौरे पर अंडर 19 टीम का कप्तान बनाया है.
AYUSH MHATRE WILL CAPTAIN INDIA U19 FOR ENGLAND TOUR.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 22, 2025
– Vaibhav Suryavanshi also picked. pic.twitter.com/UepiGxA6RB
ये भी पढ़िए- टी20 से बाद टेस्ट में भी जलवा दिखाएगा ये धुरंधर? IPL 2025 के बीच आई खुशखबरी