IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी कॉमरशियल क्रिकेट लीग आईपीएल एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है. 22 मार्च से टूर्नामेंट के नए सीजन का आगाज होगा. इस सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. इस बार आईपीएल का रोमांच और भी ज्यादा देखने को मिलेगा क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी अब दूसरी टीमों के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. इस बार का मेगा ऑक्शन आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा ऑक्शन रहा है.
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही कई टीमों को बड़े झटके लगते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ खिलाड़ी इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं तो वहीं कुछ खिलाड़ियों ने नाम वापस ले लिया है. आइए आपको भी बताते हैं इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके खिलाड़ी कौन कौन से हैं.
सीजन की शुरुआत से ही हुए बाहर
1. हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के युवा स्टार खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड क्रिकेट को प्राथमिकता देने का फैसला करते हुए आईपीएल के नए सीजन से नाम वापस ले लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर जानकारी साझा करते हुए इस बात की जानकारी साझा की है. दिल्ली की टीम ने उनको मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले सीजन में भी उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल खेलने से मना कर दिया था. उनके बाहर होने से दिल्ली को बड़ा झटका जरूर लगा है.
2. ब्रायडन कार्स
इंग्लिश ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स को इस बार के मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ की राशि में काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था. पैर में लगी चोट के चलते उनको आईपीएल से बाहर होना पड़ा है और इससे पहले वो इसी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे. हालांकि टीम ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर को टीम में शामिल कर लिया है.
3. लिजाड विलियम्स
साउथ अफ्रीका के तूफानी गेंदबाज लिजाड विलियम्स भी इंजरी के चलते पूरे आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. इससे पहले वो इसी इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका टी20 लीग में भी नहीं खेल पाए थे. मेगा ऑक्शन में विलियम्स को 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 75 लाख रुपये में खरीदा था. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम ने कॉर्बिन बौश को बेस प्राइज पर ही शामिल कर लिया है. मेगा ऑक्शन में बौश को कोई भी खरीददार नहीं मिला था.
4. मयंक यादव
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव का करियर इंजरी से भरा हुआ रहा है. आईपीएल 2024 में 3 मैच खेलने के बाद वो इंजर्ड हो गए थे लेकिन उन्होंने इसमें अपनी छाप छोड़ी है. इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ इंजरी के बाद टीम इंडिया में डेब्यू किया लेकिन वो फिर इंजर्ड हो गए. आईपीएल के आगामी सीजन में उनकी वापसी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है और वो पूरे सीजन से ही बार हो गए हैं. उनका बाहर होना लखनऊ की टीम के लिए बड़ा झटका है. टीम ने उनको रिटेन किया था.
ये भी पढ़िए- CT 2025: क्लोजिंग सेरेमनी विवाद पर अब ICC पर भड़का मेजबान पाकिस्तान, लगा दिए गंभीर आरोप