IPL 2025: आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है, जिसमें दुनिया भर से खिलाड़ी खेलने के लिए आते हैं. कहा जाता है कि जिस भी नए खिलाड़ी ने इस लीग में धमाल मचा दिया, उसके लिए किसी भी देश की नेशनल टीम में जगह मिल जाती है. मथीशा पथिराना इसका सबसे बढ़िया उदाहरण हैं, जिन्होंने आईपीएल में धमाल मचाने के बाद श्रीलंका की नेशनल टीम में जगह पक्की की थी. वहीं सीनियर खिलाड़ी इस लीग से तगड़ी कमाई करते हैं. यही वजह है कि दुनियाभर के कई बड़े खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेने के लिए अपने देश के लिए जरूरी मैच मिस करते हैं. अब आईपीएल 2025 से ठीक पहले न्यूजीलैंड के पांच स्टार खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा ही किया है.
इन 5 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से बाहर होने का फैसला इसलिए किया है, ताकि वे समय पर आईपीएल 2025 में भाग ले सकें. इन खिलाड़ियों में डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स,रचिन रवींद्र और मिशेल सेंटनर का नाम शामिल है. ये सभी प्लेयर अपनी-अपनी टीम को 22 मार्च से पहले ही ज्वाइन कर लेंगे.
कब से शुरू हो रही टी20 सीरीज?
दरअसल, 16 मार्च से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है, जिसका आखिरी मैच 25 मार्च को होगा. इधर आईपीएल 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने भी पुष्टि की है कि ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने के कारण पाकिस्तान सीरीज में नहीं खेलेंगे.

IPL 2025 में किन टीमों से खेलेंगे यह खिलाड़ी
- डेवोन कॉनवे- चेन्नई सुपर किंग्स
- रचिन रवींद्र- चेन्नई सुपर किंग्स
- लॉकी फर्ग्यूसन- पंजाब किंग्स
- मिशेल सेंटनर- मुंबई इंडियंस
- ग्लेन फिलिप्स- गुजरात टाइटंस
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड स्क्वॉड
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस (चौथे और पांचवे मैच के लिए), मिच हे, मैट हेनरी (चौथे और पांचवे मैच के लिए), काइल जैमीसन (शुरुआती 3 मैचों के लिए), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, विल ओ’रुरके (शुरुआती 3 मैचों के लिए), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 3 टीमों को चैंपियन बनाने वाला भी नहीं बदल पाया RCB की किस्मत, इस बार MI में दिखाएगा जलवा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार इन 11 खिलाड़ियों को देंगे मौका ?