Asia Cup 2025 में कौन होगा भारत का विकेटकीपर, रेस में शामिल ये 5 नाम
Asia Cup 2025: हर किसी को फिलहाल एशिया कप में टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान है. इस बार विकेटकीपिंग के लिए 5 दावेदार सामने आ रहे हैं. इन सभी के बीच कांटे की टक्कर है लेकिन केवल 2 ही अपनी जगह पक्की कर पाएंगे.

Asia Cup 2025: इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन 9 सितंबर से शुरु होने वाला एशिया कप 2025 होगा. इस बार यूएई में इसका आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जा रहा है. इंग्लैंड के दौरे पर कमाल का प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत इस सीजन में इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. सीरीज के चौथे मैच में उनके पैर में बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गई थी. स्कैन के बाद पता चला कि उनके पैर में फ्रैक्चर है. ऐसे में अब एशिया कप के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपिंग के पद के लिए 5 दावेदार नजर आ रहे हैं. इनमें से केवल 2 को ही स्क्वाड में एंट्री मिल पाएगी.
HAVE YOU FORGOT THESE FIVE SIXES IN AN OVER BY SANJU SAMSON?
pic.twitter.com/E8I4wmo1QJ---Advertisement---— Cricketwood (@thecricketwood) August 6, 2025
संजू सैमसन होंगे पहली पसंद
संजू सैमसन एशिया कप में टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर पहली पसंद होने वाले हैं. बीते काफी समय से वो लगातार टी20 टीम का हिस्सा हैं और शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं. साल 2024 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक जड़ इतिहास रच दिया था. उन्होंने टीम के लिए अब तक 42 टी20 मुकाबले खेले हैं, जनकी 38 पारियों में उनके नाम 861 रन दर्ज हैं. इस दौरान वो 3 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 150 के पार का रहा है.
जितेश शर्मा को भी मिल सकता है मौका
आरसीबी के लिए आईपीएल 2025 में कई शानदार पारियां खेलने वाले जितेश शर्मा को भी एशिया कप के लिए स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. वो काफी समय तक बतौर बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. साथ ही बीते कुछ सालों में उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार भी किया है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 9 टी20 मैच खेले हैं जिसमें 147 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए दिखे हैं. आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने 176 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी.
जुरेल को भी सेलेक्टर्स दे सकते हैं चांस
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल टेस्ट टीम में तो अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. अब वो टी20 टीम इंडिया में भी अपनी जगह तलाश रहे हैं. आखिरी बार उनको इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला था. एशिया कप के दावेदारों में उनका नाम भी लिस्ट में बना हुआ है. उन्होंने अब तक खेले 4 मैचों में भारत के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन आईपीएल में वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं.
Throwback to IND tour of NEW ZEALAND in 2022 T20I where Ishan Kishan was knocking the ball out of the park at every single delivery. His fearless and aggressive batting was top notch!#IshanKishan #Ishan
— Isha¹⁶☆⁸¹✯⁴ (@Psych_Vamp) July 7, 2024
Bring back Ishan Kishan to Team India. pic.twitter.com/ABdanzoTCG
ईशान के लिए खुलेंगे टीम इंडिया के दरवाजे?
27 साल के युवा ताबड़तोड़ बल्लेबाज ईशान किशन का नाम भी एशिया कप को लेकर सामने आ रहा है. हाल ही में ऋषभ पंत की इंजरी के बाद उनको इंग्लैंड के दौरे के लिए बुलाया जा सकता था लेकिन बात नहीं बन पाई थी. ऐसे में अब सेलेक्टर्स उनको एशिया कप में मौका दे सकते हैं. दाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज किशन टीम इंडिया के लिए टी20 में 32 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 796 रन दर्ज हैं. आईपीएल 2025 में उनका बल्ला गरजा था और उन्होंने 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रनों की बारिश की थी.
जगदीशन का विकल्प भी है मौजूद
विकेटकीपरों की इस लिस्ट में तमिलनाडु के प्रतिभाशाली बल्लेबाज एन जगदीशन का नाम भी शुमार है. हाल ही में उनको इंग्लैंड के दौरे पर पंत के इंजर्ड होने के बाद बैकअप विकेटकीपर के तौर पर बुलाया गया था.