टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का खिताब जिताएंगी ये 5 स्टार खिलाड़ी, खत्म होगा 52 साल का सूखा?
Women’s World Cup 2025: इस बार के महिला वनडे विश्व कप में अगर टीम इंडिया को खिताब जीत का सूखा खत्म करना है तो इन 5 खिलाड़ियों का चलना बेहद ही जरूरी होगा. ये 5 खिलाड़ी किसी भी पल मैच कौ रुख पलटने का दम रखते हैं. यहां देखें लिस्ट

Women’s World Cup 2025: महिला आईसीसी विश्व कप के 13वें संस्करण की तैयारी शुरू हो चुकी है. महिला क्रिकेट में हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दबदबा देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलिया ने 7 बार वनडे का खिताब अपने नाम किया है, तो वहीं इंग्लैंड ने 4 बार जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने 52 साल के इतिहास में आजतक कोई भी विश्व कप का खिताब अपने नाम नहीं किया है. साल 2005 और 2017 में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन अंतिम छड़ों में खिताब जीतने से चूक गई थीं. इस बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है और खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भी है. ऐसे में चलिए आपको भी बताते हैं भारत के ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जो अगर चले तो टीम इंडिया खिताब जीत का सपना जरूर पूरा होगा.
UPDATE – #TeamIndia's revised schedule confirmed for ICC Women's Cricket World Cup.#WomenInBlue #CWC25 pic.twitter.com/aQm8VjgzWV
---Advertisement---— BCCI Women (@BCCIWomen) August 22, 2025
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
इस साल हो रहे महिला विश्व कप में टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में उतर रही है. हरमनप्रीत एक बेहद ही अनुभवी खिलाड़ी हैं और वो 16 सालों से टीम इंडिया का हिस्सा हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और उन्होंने बल्ले से भी कमाल किया है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले 149 वनडे मैचों में 37.67 की शानदार औसत के साथ 4069 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 19 अर्धशतक भी निकले हैं. ऐसे में अगर वर्ल्ड कप में उनका बल्ला चलता है तो टीम इंडिया की खिताबी जीत का सूखा खत्म हो सकता है.
स्मृति मंधाना (उपकप्तान)
टीम इंडिया के स्क्वाड में धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना का फॉर्म भी टीम की जीत काफी हद तक तय करेगी. उनका बल्ला अर इस टूर्नामेंट में गरजता है तो खिताब जीतना मुस्किल नहीं होगा. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 105 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.34 की शानदार औसत के साथ 4588 रन बनाए हैं. इसी के साथ वो महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं. वो 11 शतक जड़ चुकी हैं.
दीप्ति शर्मा
दीप्ति शर्मा टीम इंडिया के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. जरूरत पड़ने पर वो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर सकती हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई बड़े मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर मैच जिताने का काम किया है. उन्होंने अब तक खेले 109 वनडे मैचों में 36.80 की औसत से 2392 रन बनाए हैं. इसी के साथ गेंदबाजी में भी वो 136 वनडे विकेट हासिल कर चुकी हैं.
राधा यादव
टीम इंडिया के लिए टी20 में धमाल मचाने के बाद अब राधा यादव वनडे में भी कमाल करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने साल 2021 में टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू किया था. इसके बाद से अब तक वो 8 वनडे मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उनके नाम 8 विकेट दर्ज हैं. गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में वो जौहर दिखा चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में अगर वो वर्ल्ड कप 2025 में भी ऐसा ही प्रदर्शन कर पाती हैं तो टीम इंडिया के लिए खिताब ज्यादा दूर नहीं है.
रेणुका सिंह ठाकुर
रेणुका सिंह टीम इंडिया के लिए एक उभरती हुई स्टार खिलाड़ी हैं. उन्होंने तेज गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, खासकर से वनडे मैचों में उनका प्रदर्शन लाजवाब ही नजर आया है. टीम इंडिया के लिए अब तक खेले 19 वनडे मैचों में उन्होंने 35 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान वो 1 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुकी हैं.