भारतीय फैंस को एक तरफ एशिया कप 2025 का इंतजार है तो वहीं दूसरी तरफ घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कई बड़े भारतीय स्टार खिलाड़ी भी खेल रहे हैं. इसमें से 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जो कि टीम इंडिया में अपनी जगह तलाश रहे हैं. ये खिलाड़ी इस बार टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के दम पर मैनेजमेंट को बताने की कोशिश करेंगे कि वो क्या करने का दम रखते हैं, ताकि टीम में वापसी की दावेदारी मजबूत हो सके.
इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम श्रेयस अय्यर का है. वो टीम इंडिया का टी20 और टेस्ट में हिस्सा नहीं हैं. हाल ही में एशिया कप के स्क्वाड में उनको जगह नहीं दी गई है. ऐसे में दलीप ट्रॉफी उनके लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म होगा. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टेस्ट फॉर्मेट में तो टीम का अहम हिस्सा हैं लेकिन लिमिटिड ओवर क्रिकेट में उनकी जगह नहीं बन पा रही है. इस लिस्ट में एक नाम शार्दुल ठाकुर का भी है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…