भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर हालात बिल्कुल भी ठीक नजर नहीं आ रहे हैं. सीजफायर लागू होने के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने फिर से घटिया हरकत करते हुए इसका उल्लंघन कर दिया. टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने इसका कड़ा विरोध दर्ज करवाया है. हार्दिक पांड्या, वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन और इरफान पठान जैसे खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर इसके लिए पोस्ट किए. सबसे पहले सहवाग ने इसे लेकर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें लिखा था कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है. इसके अलावा शिखर धवन ने लिखा ‘घटिया देश ने एक बार फिर से अपना घटियापन दुनिया के आगे दिखा दिया.’ भारतीय आर्मी पाकिस्तान की तरफ से हो रहे हमले का लगातार जवाब दे रही है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IPL 2025: 3 स्टेडियमों में होंगे बचे हुए मैच, PBKS समेत इन 5 टीमों को बड़ा झटका, जानें कैसे?