Pahalgam Terrorist Attack: कश्मीर की घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. इस आतंकी हमले में 27 निर्दोष लोगों ने अपनी जान गवाई थी त वहीं 17 लोग घायल हुए थे. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इस हमले के लिए भारत की तरफ से पाकिस्तान को जिम्मेदार माना जा रहा है. इसी चलते भारत सरकार की तरफ से भी ठोस कदम उठाए गए हैं. दुनियाभर के सभी देश इस संकट की घड़ी में भारत के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
इसी बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है. मोहम्मद हफीज ने सबसे पहले इसको लेकर पोस्ट साझा किया था और घटना को बेहद दुखद बताया था. उनके पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी इसको लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया है. शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, वसीम अकरम जैसे दिग्गजों ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IPL 2025: CSK को मिला नया फ्यूचर सुपरस्टार, पहली 2 पारियों में ही मचा दिया कोहराम