टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों दिल्ली में हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत करते हुए पहला मुकाबला जीता है. 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. इससे पहले टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के लिए सभी खिलाड़ियों को अपने घर डिनर पर बुलाया. टीम के सभी खिलाड़ी उनके घर बस से पहुंचे. इसी के साथ डिनर में एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा जो कि इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा भी नहीं है, वो हैं हर्षित राणा. इसी के चलते हर्षित अपनी गाड़ी से गंभीर के घर पहुंचे.
टीम के सभी खिलाड़ी कूल लुक के साथ नजर आए और ज्यादातर खिलाड़ियों ने सफेद टी शर्ट पहनी हुई थी. टीम के कप्तान शुभमन गिल ब्लैक टी शर्ट पहने हुए दिखे. खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ के लोग भी इस डिनर के लिए गंभीर के घर पहुंचे थे.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…