टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों अपनी बहन की शादी में व्यस्त हैं. मसूरी में शादी के सभी फंक्शन का आयोजन किया गया है. मंगलवार को साक्षी की हल्दी की रस्म हुई है और बुधवार को शादी होनी है. फंक्शन से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. क्रिकेट जगत से लेकर फिल्म जगत तक कई नामी हस्तियां साक्षी की शादी में पहुंची हैं. ऋषभ पंत मंगलवार दोपहर को ही मसूरी पहुंचे हैं.
ये सितारे सजाएंगे शादी में महफिल
इस शादी में महेंद्र सिंह धोनी मंगलवार शाम को वहां पहुंचे. उनके अलावा बुधवार को रोहित शर्मा, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पहुंचने की उम्मीद है. धोनी और सुरेश रैना की फंक्शन में डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. जिस होटल में ये शादी हो रही है वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और किसी भी बाहरी को अंदर जाने की सख्त मनाई है.
ये भी पढ़िए- ‘मैं पूरी तरह से तैयार हूं…’,इंग्लैंड दौरे से पहले चेतेश्वर पुजारा ने दिए टीम इंडिया में वापसी के संकेत