टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म इन दिनों उनका साथ देता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. साल 2024 में विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं जिसके चलते उनके ऊपर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश ही रहा था.
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेली 10 पारियों में विराट केवल 190 रन ही बना पाए थे. इसके साथ ही हर मैच में उनका आउट होने का तरीका एक जैसा ही था जो कि सबसे बड़ा चिंता का कारण है. इंग्लैंड के एक दिग्गज खिलाड़ी ने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है और उनके करियर को खत्म करार दे दिया है.
खराब दौर से गुजर रहे विराट कोहली
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चल पा रहा है. साल 2024 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 23 मैचों की 32 पारियों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान उनके बल्ले से केवल 655 रन आए हैं और उनका औसत 21.83 का रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी पर्थ में उनके शतक को हटा दें तो उनका बल्ला खामोश ही रहा है. इसी के चलते लोग उनके ऊपर सवाल खड़े कर रहे हैं और रिटायरमेंट तक की मांग कर रहे हैं.
‘कोहली का समय विश्व क्रिकेट में खत्म’
विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब प्रदर्शन के आधार पर इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने चौंकाने वाला बयान दे दिया है. टॉल्क स्पोर्ट क्रिकेट यूट्यूब चैनल से बात करते हुए इंग्लिश खिलाड़ी डेविड लॉयड ने कोहली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि विश्व क्रिकेट में अब उनका समय खत्म हो चुका है.
आगे वो कहते हैं, “विराट कोहली जानते हैं कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से बाहर हो चुके हैं और इससे उन्हें दुख होगा. जब भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर आएगी तो आपको पता होगा कि वह कहां होगा. स्टंप के ठीक बाहर. 36 साल की उम्र में, वह पूरी तरह से जानते है कि उसे क्या करना चाहिए.”
आगे डेविड लॉयड कहते हैं, “विराट कोहली विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन अब वो अपने सर्वश्रेष्ठ समय को पीछे छोड़ चुके हैं. इंडिया के कोच गौतम गंभीर को उनके साथ इसमें बहुत बड़ी भूमिका होगी, क्योंकि वह उस ड्रेसिंग रूम में हैं. कोहली ने अपना समय खो दिया है. उसका समय ख़त्म हो गया है.”