Hardik Pandya IND vs ENG T20I: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20I मैच में अपनी मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद कहा कि वह हमेशा फैंस के लिए खेलते हैं. पांड्या ने शुक्रवार को पुणे के में खेले गए इस मैच में 30 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार चौके और उतने ही छक्के लगाए. वह शिवम दुबे के साथ टीम के टॉप स्कोरर रहे.
पांड्या ने शिवम दुबे के साथ मिलकर 45 गेंदों पर 87 रन की शानदार साझेदारी की और भारतीय पारी को मुश्किल हालात से बाहर निकाला और टीम को 20 ओवर में 181/9 का अच्छा स्कोर बनाने में मदद की. उनकी इस पारी ने भारत को 15 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जिससे टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली.
मैं हमेशा फैंस के लिए खेलता हूं: हार्दिक पांड्या
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में अपनी मैच विनिंग पारी के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि वह हमेशा फैंस के लिए खेलते हैं और फैंस अपनी सबसे बड़ी ताकत को मानते हैं. BCCI द्वारा शनिवार को एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किए गए एक वीडियो में पंड्या ने कहा, “मैं हमेशा फैंस के लिए खेलता हूं. जब स्टेडियम में फैंस मौजूद होते हैं और मेरा नाम चिल्लाते हैं, तो यह मुझे अतिरिक्त प्रेरणा देता है. मैं उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं.”
For Hardik Pandya, the love for the game & the fans is a 𝘽𝙊𝙉𝘿 𝘽𝙀𝙔𝙊𝙉𝘿 💙🤗
WATCH 🎥🔽 – By @mihirlee_58#TeamIndia | #INDvENG | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank---Advertisement---— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
बल्लेबाजी से मिलता है सुकून
हार्दिक पांड्या ने आगे कहा कि वह जब भी भारत को जीत दिलाने के लिए महत्वपूर्ण रन बनाते हैं, तो उन्हें एक “अद्भुत एहसास” होता है. पंड्या ने कहा, “बल्लेबाजी हमेशा से मेरे दिल के सबसे करीब रही है. शुक्रवार का दिन मेरे लिए बहुत खास था. जब भी मैं टीम को जीत दिलाने में सफल होता हूं, तो मुझे एक अद्भुत एहसास होता है. यह भावना इतनी सुखद होती है कि मुझे रात में बहुत अच्छी नींद आती है.”
This no-look six from Hardik Pandya 🔥
— Johns (@JohnyBravo183) January 31, 2025
INFINITE AURA 🥵
pic.twitter.com/6sr30cF69u
क्रिकेट मेरा पहला प्यार है: पांड्या
हार्दिक पंड्या का मानना है कि क्रिकेट ने उन्हें वह सबकुछ दिया है, जिसका उन्होंने सपना देखा था. इसलिए वह हर बार मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहते हैं और टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी मेहनत करते हैं. पंड्या ने कहा, “क्रिकेट मेरे जीवन का सबसे अहम हिस्सा है. यह मेरा पहला प्यार है, मेरी प्राथमिकता है. जब कोई चीज़ आपकी पहली मोहब्बत होती है, तो वह हमेशा आपको बदले में कुछ न कुछ देती है. क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं हमेशा इस खेल के प्रति ईमानदार और वफादार रहूंगा.”
On we go 🇮🇳❤️ Series sealed! Top, top performance by the team. pic.twitter.com/mmgMwLmTn5
— hardik pandya (@hardikpandya7) January 31, 2025
टी20 वर्ल्ड कप जीतना सपने जैसा
2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी हार्दिक पंड्या ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में तीन विकेट झटके थे और भारत को 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जिताने में मदद की थी. टी20 वर्ल्ड कप जीतना हार्दिक पंड्या के लिए एक सपने के सच होने जैसा था. इस जीत के बाद उनके जीवन में कई बदलाव आए.
VIRAT KOHLI & HARDIK PANDYA WITH INDIAN FLAG AFTER WON THE T20 WORLD CUP. 🇮🇳
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 2, 2024
– Frame this picture…!!!! ❤️ pic.twitter.com/l4VV3PRnQs
उन्होंने कहा, “वर्ल्ड कप जीतने के बाद बहुत कुछ बदल गया है. मैं क्रिकेट का पूरा आनंद लेता हूं और हमेशा चाहता हूं कि जो फैंस मैच देखने आए हैं, उन्हें भरपूर मनोरंजन मिले. मुझे यह सुनिश्चित करना पसंद है कि उन्होंने जो पैसा खर्च किया है, वह पूरी तरह से वसूल हो.”
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: पांचवें टी20 में बारिश बनेगी विलेन? जानिए मैच के दौरान कैसा रहेगा मुंबई का मौसम