एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया के जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा ने अपने आप को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. साल 2022 में बांग्लादेश के दौरे पर वो एक बड़ी बीमारी का शिकार हो गए थे. ये बीमारी कितनी खतरनाक थी इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उनका पूरा शरीर अकड़ गया था और हाथ से ग्लव्स को काट कर निकालना पड़ा था. डॉक्टर ने तो ये तक कह दिया था कि अगर सही समय पर वो अस्पताल नहीं पहुंचते तो जान भी जा सकती थी. इस बीमारी का नाम रैबडोमायोलिसिस है.
अपने सबसे ताजा इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है. इस बीमारी का कारण जरूरत से ज्यादा ट्रेनिंग करना था. उन्होंने बताया कि वो अपने शरीर को आराम करने का वक्त तक नहीं देते थे और लगातार अपनी फिटनेस पर काम करते रहते थे. शरीर की रिकवरी पर ध्यान न देने के चलते वो इस बीमारी का शिकार हुए थे.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…