---Advertisement---

 
क्रिकेट

इंग्लैंड में खेलने के लिए तैयार Tilak Varma, 4 मैचों में अपनी टीम के लिए मचाएंगे धमाल

आईपीएल में धमाल मचाने के बाद तिलक वर्मा अब इंग्लैंड में भी बल्ले से धमाल मचाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. वो इंग्लैंड में इस टीम के लिए 4 मैच खेलेंगे और इसकी पुष्टि खुद टीम की तरफ से की जा चुकी है. पढ़िए पूरी खबर

Tilak Varma
Tilak Varma

टीम इंडिया इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों में होगी. इसी बीच टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज तिक वर्मा भी इंग्लैंड में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वो इंग्लैंड में 4 मैच खेलते हुए नजर आएंगे. दरअसल वो टीम इंडिया के लिए नहीं खेलेंगे और उनकी इस सीरीज में कोई भूमिका नहीं होगी. तिलक काउंटी चैंपियनशिप के 4 मुकाबले खेलने के लिए इंग्लैंड पहुचेंगे.

हैम्पशर टीम से जुड़े तिलक वर्मा

तिलक वर्मा 22 जून से लेकर 1 अगस्त के बीच हैम्पशर के लिए काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. उनके टीम में शामिल होने से हैम्पशर के क्रिकेट निदेशक जाइल्स वाइट भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा, “तिलक का 4 मैचों में यहां खेलना शानदार रहेगा. वो एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने इस बात को साबित भी किया है. मुझे परी उम्मीद है कि हमारे लिए भी वो इस सीजन अहम योगदान निभाएंगे.”

---Advertisement---

टी20 क्रिकेट में छोड़ी छाप

तिलक वर्मा टीम इंडिया की टी20 टीम का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने बीते कुछ समय में कमाल का प्रदर्शन कर के दिखाया है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए इस सीजन भी उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था. 13 पारियों में उनके बल्ले से 31.18 की औसत से 343 रन आए थे और इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़े थे.

---Advertisement---

टीम इंडिया के लिए अब तक वो 25 टी20 और 4 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल के इस छोटे से करियर में वो अब तक 2 शतक भी जड़ चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 49.93 की औसत से 749 रन बनाए हैं साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 155 से ज्यादा का रहा है. 

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: नंबर 4 और 5 हुआ फिक्स, तीसरी पोजीशन के लिए ये 2 खिलाड़ी आमने-सामने

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.