तिलक वर्मा ने ऐसे किया पाकिस्तान की ‘गंदी चाल’ को नाकाम, एशिया कप के हीरो ने भारत लौटने के बाद दिया बड़ा बयान
India vs Pakistan: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर भारत को चैंपियन बनाने तिलक वर्मा ने बड़ा खुलासा किया है. तिलक ने बताया है कि उन्होंने मैच के दौरान कैसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के स्लेजिंग का सामना किया और अपने बल्ले से मुंह तोड़ जवाब दिया.

Tilak Varma: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. भारत की इस जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने अकेले ही पाकिस्तान टीम की धज्जियां उड़ा दी और 53 गेंदों पर नाबाद 69 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर भारत को चैंपियन बना दिया.
तिलक अब भारत लौट चूके हैं और 30 अगस्त को अपने शहर हैदराबाद पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. हैदराबाद पहुंचकर तिलक ने मीडिया से बात की और बताया कि मुश्किल स्थिति में कैसे उन्होंने पाकिस्तानी टीम की चाल को नाकाम कर भारत को शानदार जीत दिलाई.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों के स्लेजिंग का दिया मुंह तोड़ जवाब
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सिर्फ 10 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे और जल्द ही स्कोर 20/3 रन हो गया था. ऐसी मुश्किल स्थिति में बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दबाव और स्लेजिंग का डटकर सामना किया. तिलक ने हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी उन्हें बार-बार परेशान कर रहे थे, लेकिन वह शांत करे और अपने बल्ले से मुंह तोड़ जवाब दिया.
तिलक वर्मा ने कहा, “जैसे ही वह बल्लेबाज करने उतरे, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने काफी स्लेजिंग करना शुरू कर दिया, लेकिन उन्होंने धैर्य बनाए रखा और उसी जुबानी हमले को प्रेरणा में बदल दिया और पाकिस्तानी टीम की चाल को नाकाम कर दिया. उन्होंने बताया कि उनके दिमाग में यही चल रहा था किय उन्हें इसमें फंसना नहीं है, क्योंकि देश को जिताना ही अहम है. मैं खुद और देश के 140 करोड़ लोगों को निराश नहीं करूंगा.”
VIDEO | Hyderabad: "They (Pakistani players) tried hard and were coming at us once we were three down, but for me it was important to remain calm and play well to win the match. After winning, I replied to them perfectly, and everyone had seen it, " says Indian batter Tilak… pic.twitter.com/h6FufpVrox
— Press Trust of India (@PTI_News) September 30, 2025
भारत और पाकिस्तान में कोई राइवलरी नहीं
दुबई में पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने बाद तिलक वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “मैं सूर्या भाई के कोई राइवलरी नहीं वाले बयान से सहमत हूं. भारत और पाकिस्तान में कोई राइवलरी नहीं है. लेकिन यह खेल है और हमें पता था कि वे फाइनल में पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे.” उन्होंने कहा कि हमें इसकी उम्मीद थी और जब उन्होंने गेंद की गति कम कर दी और पिच भी बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी, तब भी हम तैयार थे. हमने कुछ अच्छी साझेदारियां की और मैच जीत लिया.
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के आखिरी ओवर में भारत को 10 रन बनाने थे. तिलक वर्मा ने कहा कि तब तक वह दबाव से उबर चुके थे. उन्होंने कहा, मैं दबाव में नहीं था. मुझे पता था कि मैं मैच जीत जाऊंगा. मैं बस अपने देश के बारे में सोच रहा था और एक-एक गेंद पर ध्यान केंद्रित कर रहा था. मैंने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खुद पर भरोसा किया और मुझे इस पर बहुत गर्व है.”
VIDEO | Hyderabad: Indian batter Tilak Varma, who played an impactful knock to help India win the Asia Cup final against Pakistan, says, "I just want to say Chak De India. We are grateful that the entire of India supported us."#AsiaCup #Tilak
— Press Trust of India (@PTI_News) September 30, 2025
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/Rru9otbpQ0