इंग्लैंड में ठोके 2 शतक, अब टीम में अचानक हुई वापसी, तिलक वर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Duleep Trophy: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा काउंटी क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद अब घरेलू क्रिकेट के लिए भी तैयार नजर आ रहे हैं. उन्हें दलीप ट्रॉफी में एक खास जिम्मेदारी सौंपी गई है. पढ़िए पूरी खबर

Duleep Trophy 2025: टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा इन दिनों काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. इंग्लैंड में उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है. वो पहली बार इंग्लैंड में काउंटी खेल रहे हैं और उन्होंने 3 मैचों में ही तहलका मचा दिया है. काउंटी में हैम्पशायर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने पिछले 3 मैचों की 4 पारियों में 2 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है. अब उन्हें इस शानदार प्रदर्शन का इनाम मिलता हुआ भी दिख रहा है. घरेलू क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी में उनको बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. क्या है ये जिम्मेदारी आइए आपको भी बताते हैं.
तिलक वर्मा को बनाया गया साउथ जोन का कप्तान
तिलक वर्मा को दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन का कप्तान घोषित किया गया है. इसके साथ ही केरल के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन को उपकप्तानी सौंपी गई है. साउथ जोन की टीम में देवदत्त पडिक्कल, नारायण जगदीशन, आर साई किशोर जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी तिलक वर्मा की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. दलीप ट्रॉफी में इस बार 6 जोन टीमें खेलती हुई नजर आएंगी.
TILAK VARMA WILL LEAD SOUTH ZONE IN DULEEP TROPHY. [Express Sports]
— Sporttify (@sporttify) July 27, 2025
South Zone Duleep Trophy 2025 squad: Tilak Varma (c) (Hyderabad), Mohammed Azharuddeen (vc) (Kerala), Tanmay Agarwal (Hyderabad), Devdutt Padikkal (Karnataka), Mohit Kale (Pondicherry), Salman Nizar (Kerala),… pic.twitter.com/PsGjII7GKv
दलीप ट्रॉफी के लिए साउथ जोन की टीम
तिलक वर्मा (कप्तान) (हैदराबाद), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उपकप्तान) (केरल), तन्मय अग्रवाल (हैदराबाद), देवदत्त पड्डिकल (कर्नाटक), मोहित काले (पुडुचेरी), सलमान निज़ार (केरल), नारायण जगदीशन (तमिलनाडु), त्रिपुराना विजय (आंध्र), आर साई किशोर (तमिलनाडु), तनय त्यागराजन (हैदराबाद), विजयकुमार वैषाक (कर्नाटक), निधीश एमडी (केरल), रिकी भुई (आंध्र), बासिल एनपी (केरल), गुरजपनीत सिंह (तमिलनाडु), स्नेहल कौठांकर (गोवा)
तिलक वर्मा का घरेलू प्रदर्शन
रेड बॉल क्रिकेट में तिलक वर्मा ने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है लेकिन उनके घरेलू क्रिकेट में आंकड़े बेहद ही शानदार हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21 मुकाबले खेले हैं जिसकी 32 पारियों में उन्होंने 54.25 की औसत से 1519 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. फिलहाल वो काउंटी में हैम्पशायर के लिए रनों की बारिश कर रहे हैं जहां उन्होंने 3 मैचों 4 पारियों में 315 रन बनाए हैं.