---Advertisement---

 
क्रिकेट

4 पारियों में 315 रन: रोहित शर्मा के ‘खास’ ने इंग्लैंड में ठोका दूसरा शतक, ‘रनमशीन’ बनकर मचा दी तबाही

Tilak Varma: टीम इंडिया से बाहर चल रहे तिलक वर्मा ने इंग्लैंड में चल रहे काउंटी क्रिकेट में गजब कर दिया है. वो यहां हैम्पशायर के लिए खेल रहे हैं. यह उनका डेब्यू सीजन है, जिसकी पहली 4 पारियों में वो 300 से ज्यादा रन कर चुके हैं.

Tilak Verma
Tilak Verma

Tilak Varma: इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में जहां टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज बार-बार आउट हो रहे हैं तो वहीं एक खिलाड़ी इंग्लिश पिचों पर ना सिर्फ घंटों बैटिंग कर रहा है बल्कि उसने रनों की बारिश कर रखी है. पिछली 4 पारियों में ही इस खिलाड़ी ने कुछ ऐसा कर दिया है कि जिसकी चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में है. खास बात ये है कि उसने अपने काउंटी में डेब्यू सीजन को ना सिर्फ यादगार बनाया, बल्कि भारत की टेस्ट टीम का दरवाजा भी खटखटा दिया है. यहां बात हो रही है तिलक वर्मा ही. वही तिलक वर्मा जिन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने पहचान दी और फिर वनडे और टी20 में भारत के लिए डेब्यू किया.

4 पारियों में 78.75 के औसत से 315 रन

अब ये खिलाड़ी टेस्ट टीम में भी जल्द नजर आ सकता है. ऐसा हम नहीं कह रहे है, बल्कि उनके काउंटी के आंकडे़ बोल रहे हैं. तिलक ने हैम्पशायर के लिए खेलते हुए पहले मैच से लेकर अब तक लगातार रन बनाए हैं. वो इंग्लैंड की पिचों पर बढ़िया लय में दिखे हैं. वो अब तक खेले गए 3 मैचों की 4 पारियों में 78.75 के औसत से 315 रन बना चुके हैं, जिनमें 1 फिफ्टी और 2 शतक शामिल हैं. ये आंकड़े बेहद शानदार हैं, जो बता रहे हैं कि तिलक कितने गजब के फॉर्म में चल रहे हैं.

---Advertisement---

डेब्यू में शतक, फिर तीसरे मैच में भी जड़ दिया सैकड़ा

तिलक वर्मा ने काउंटी डेब्यू मुकाबले में ही शतक ठोककर अपने इरादे साफ कर दिए थे. हैम्पशायर और एसेक्स के बीच खेले गए उस मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 241 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों के दम पर 100 रन किए थे. फिर वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ पहली पारी में 56 जबकि दूसरी पारी में 47 रन बनाए थे. अब तीसरे मैच में उन्होंने कमाल की बैटिंग की और नॉटिंघमशायर के खिलाफ पहली पारी में 256 बॉल पर 13 चौके और 2 छक्कों के दम पर 112 रन किए हैं.

---Advertisement---

मुश्किल में टीम इंडिया

तिलक वर्मा का यह प्रदर्शन ऐसे वक्त में आया है, जब इंग्लैंड टूर पर गई टीम इंडिया मुश्किल में है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में वो 1-2 से पीछे है. मैनचेस्टर में खेला जा रहा चौथा टेस्ट भी टीम इंडिया के हाथ से निकलता दिख रहा है. भारत का मिडिल ऑर्डर इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाया है. ऐसे में तिलक ने इंग्लैंड की पिचों पर ही मिडिलि ऑर्डर में कमाल की बैटिंग की है. इसलिए उनका यह प्रदर्शन खास माना जा रहा है.

कौन हैं तिलक वर्मा

तिलक बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बैटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए खेलते हैं. वो भारत के लिए 25 टी20 मैचों में 483 रन कर चुका है. वहीं 4 वनडे में 119 रन बनाए हैं. आईपीएल के 54 मैचों में वो 37.48 की औसत से 1499 र बना चुके हैं. अब जल्दी ही तिलक टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का फ्यूचर स्टार माना जाता है. तिलक ने आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी में डेब्यू किया था. वो रोहित के खास माने जाते हैं. वो रोहित को अपना हीरो भी मानते हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने की ओछी हरकत, ऋषभ पंत के चोटिल पैर को बनाया निशाना, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

RCB के खिलाड़ी यश दयाल पर एक और लड़की ने लगाया रेप का आरोप, जयपुर में दर्ज हुई FIR

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.