Asia Cup फाइनल के ‘हीरो’ तिलक वर्मा बने इस टीम के कप्तान, स्क्वॉड में इन खिलाड़ियों को मिली जगह
Tilak Varma: एशिया कप 2025 के फाइनल के हीरो रहे भारतीय स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए हैदराबाद टीम का कप्तान बनाया गया है. हैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के शुरुआती तीन मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान तिलक वर्मा को सौंपी गई है,
Tilak Varma, Hyderabad Squad for Ranji Trophy 2025-26: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने हाल ही में एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थी. दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में तिलक ने अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को 9वीं बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
उन्हें अब इस शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और वह जल्द ही घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. तिलक को रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के हैदराबाद टीम का कप्तान बनाया गया है. वह 15 अक्टूबर से हैदराबाद टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे और अपनी टीम को खिताब दिलाना चाहेंगे.
तिलक वर्मा को मिली हैदराबाद टीम की कप्तानी
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के शुरुआती तीन मैचों के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को सौंपी गई है, जबकि राहुल सिंह को उपकप्तान को बनाया गया है. तिलक साल 2018 में हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं और पहली बार टीम की कप्तानी संभालने को तैयार हैं.
22 साल के तिलक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 22 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 52 से ज्यादा की औसत से कुल 1562 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक जड़े. इसके अलावा, वे फर्स्ट क्लास में 8 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं.
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
रणजी ट्रॉफी के लिए हैदराबाद की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. टीम में रोहित रायुडू, तन्मय अग्रवाल, सीवी मिलिंद और अभिरथ रेड्डी जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. वहीं, गेंदबाजी विभाग में वरुण गौड़, तनय त्यागराजन, पुन्नौया और कार्तिकेय काक जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी अली काची डायमंड और राहुल रादेश को सौंपी गई है. इसके अलावा, टीम के साथ 5 स्टैंडबाय खिलाड़ियों को भी चुना गया है, जिसमें पी. नितीश रेड्डी, साई प्रज्ञय रेड्डी, रक्षत्र रेड्डी, नितेश कनाला और मिखिल जायसवाल शामिल हैं.
रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए हैदराबाद की टीम
तिलक वर्मा (कप्तान), राहुल सिंह, सी.वी. मिलिंद, तन्मय अग्रवाल, एम. अभिरथ रेड्डी, हिमतेजा, वरुण गौड़, तनय त्यागराजन, रोहित रायुडू, सरनु निशांत, पुन्नैया, अनिकेत रेड्डी, कार्तिकेय काक, अली काची डायमंड (विकेटकीपर), राहुल रादेश (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय: पी. नितीश रेड्डी, साई प्रग्नय रेड्डी, रक्षण रेड्डी, नितेश कनाला, मिखिल जयसवाल.