भारी भीड़ और ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ तिलक वर्मा का स्वागत, हैदराबाद के फैंस ने जीता भारतीय स्टार का दिल
Asia Cup 2025: टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटा के एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल के मैच में स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. भारत पहुंचते ही उनका फैंस ने जोरदार स्वागत किया, यहां देखें वीडियो

Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फाइनल में कमाल के मुकाबले में 5 विकेट से हरा खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया के लिए इस मैच में तिलक वर्मा जीत के हीरो रहे. उन्होंने पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीनी और भारतीय टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से वापस लौटे. उन्होंने फाइनल में खेली अपनी इस पारी में 53 गेंदों का सामना करते हुए 69 रनों की अहम पारी खेली. एक वक्त पर भारतीय फैंस के चेहरों पर टेंशन नजर आ रही थी लेकिन ऐसे वक्त में तिलक ने कमाल का संयम दिखाया और नाबाद वापस लौटे. तिलक वर्मा की वापसी पर हैदराबाद में उनका जोरदार स्वागत हुआ है.
A CRAZY WELCOME OF TILAK VARMA IN HYDERABAD AFTER ASIA CUP WIN. 🤯pic.twitter.com/1HyeQ0qvi4
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 29, 2025
ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ तिलक वर्मा का स्वागत
दुबई में खेले गए एशिया कप का खिताब जीतने के बाद जब तिलक वर्मा भारत वापस लौटे तो उनको फैंस की तरफ से धमाकेदार अंदाज में स्वागत मिला. हैदराबाद एयरपोर्ट पर भारी संख्या में फैंस की भीड़ देखने को मिली. हर कोई उनके साथ फोटो लेना चाहता था. उनके पहुंचते ही जोर-जोर से नारे भी लगते हुए सुनाई दिए.
भीड़ से होते हुए तिलक अपनी गाड़ी तक पहुंचे और फिर वहां से रवाना हो गए. इस शानदार स्वागत के बाद तिलक वर्मा काफी पसंद आया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए हैदराबाद फैंस का शुक्रिया भी किया.
एशिया कप में तिलक ने किया शानदार प्रदर्शन
तिलक वर्मा ने सिर्फ फाइनल में ही नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. वो एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर के बल्लेबाजी रहे. उन्होंने खेली 6 पारियों में 71 की बेहतरीन औसत से 213 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 12 चौके लगाए. उनकी फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो टूर्नामेंट में 3 बार नाबाद ही वापसी लौटे हैं.