---Advertisement---

 
क्रिकेट

T20 World Cup 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी टेंशन, कमिंस-हेजलवुड के बाद स्टार प्लेयर भी चोटिल

Tim David Injured: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टूर्नामेंट से पहले लगातार बुरी खबरें सामने आ रही हैं. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड पहले ही एशेज सीरीज से बाहर हैं. उनकी फिटनेस को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच एक और स्टार खिलाड़ी बाहर हो चुका है.

Tim David Injured
टिम डेविड हुए चोटिल

Tim David Injured: 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत हो रही है. इस टूर्नामेंट के आयोजन में 6 हफ्ते से भी कम समय बचा है. इसके पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड एशेज टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया की चोट से चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. अब उनका एक और स्टार प्लेयर चोटिल हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया अपनी बेस्ट टीम के साथ उतरना चाहेगी लेकिन चोट उनकी चिंता बढ़ा रही है.

टिम डेविड हुए चोटिल

टिम डेविड बिग बैश लीग 2025-26 सीजन का हिस्सा थे और वो होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेल रहे थे. अब वो टूर्नामेंट से हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण बाहर हो चुके हैं. 26 दिसंबर को पार्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मैच के दौरान डेविड को चोट आई थी. अब ऑफिशियल तौर पर खबर आ रही है कि डेविड चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. मेडिकल स्कैन हुए और पता चला कि उन्हें ग्रेड 2 का हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन है. इसी वजह से BBL से वो पूरी तरह बाहर हो चुके हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- AUS vs ENG: पांचवें टेस्ट से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज चोट के कारण सीरीज से बाहर

---Advertisement---

पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को लेकर भी सस्पेंस

जोश हेजलवुड लंबे समय से बाहर हैं और लग रहा था कि एशेज सीरीज के बीच उनकी वापसी हो जाएगी. हालांकि, वो पूरी तरह रिकवर नहीं कर पाए और पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए. पेट कमिंस भी चोट के कारण एशेज सीरीज के दौरान 4 में से सिर्फ 1 ही मैच खेल पाए हैं. वो पांचवें मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे. इन दोनों के टी20 वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध रहने पर सवाल है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बढ़ी मुसीबत

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के तीन स्टार खिलाड़ी अभी चोटिल हैं. जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और टीम डेविड तीनों ही मैच विनर हैं. ऐसे में उनका बाहर होना जरूर ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेंशन बढ़ा रहा होगा. अगर वो फिट नहीं हुए, तो फिर भारत-श्रीलंका में होना वाला टी20 वर्ल्ड कप कंगारुओं के लिए खराब हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ने अचानक किया रिटायरमेंट का ऐलान, 2 साल पहले खेला था आखिरी मैच


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.