---Advertisement---

 
क्रिकेट

T20I क्रिकेट में आया भूचाल, 17 चौके-छक्के ठोक टिम डेविड ने मचाई तबाही, बाल-बाल बचा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

Tim David: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट किट्स में खेले गए तीसरे T20I मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टिम डेविड ने सिर्फ 37 गेंदों पर तूफानी शतक ठोक इतिहास रच दिया. डेविड ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20I क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Tim David
Tim David

Tim David Century: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया है. डेविड ने सिर्फ 37 गेंदों पर शतक ठोक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तहलका मचा दिया है. अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 11 गंगनचंबी छक्के भी लगाए. यह उनके करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल शतक है.

इसके साथ ही टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने जोश इंग्लिश को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले उन्होंने महज 16 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर मार्कस स्टोइनिस और ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला. हालांकि, रोहित शर्मा का रिकॉर्ड टूटने से बच गया.

---Advertisement---

टिम डेविड ने मचाई तबाही

सेंट किट्स में खेले गए तीसरे T20I में ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड 5वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. पहले उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक ठोककर मार्कस स्टोइनिस और ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया के लिए T20I में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए.

इसके बाद उन्होंने छक्कों की बौछार करते हुए 37 गेंदों पर अपना पहला T20I शतक पूरा कर लिया. इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 6 चौके जड़े. इसके साथ ही डेविड ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज T20I सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इतना ही नहीं, डेविड अब फुल मेंबर नेशन्स के खिलाफ तीसरे सबसे तेज T20I शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने भारत के अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

---Advertisement---

बाल-बाल बचा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

29 साल के टिम डेविड की विस्फोटक बल्लेबाजी देखकर एक समय ऐसा लग रहा था कि वे टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने जा रहे हैं. हालांकि, डेविड एस्टेनियो के साहिल चौहान का 27 गेंदों पर सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. वहीं, टिम डेविड अगर 3 गेंद पहले अपनी सेंचुरी पूरी कर लेते, तो वह रोहित शर्मा के 35 गेंदों पर सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे, जिसे हिटमैन ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में बनाया था.

सबसे तेज T20I शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

डेविड मिलर – 35
रोहित शर्मा – 35
अभिषेक शर्मा – 37
टिम डेविड – 37
जॉनसन चार्ल्स – 39

ऑस्ट्रेलिया ने किया सीरीज पर कब्जा

टिम डेविड की इस विस्फोटक पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से करारी मात दी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 215 रनों के बड़े टारगेट को सिर्फ 16.1 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. डेविड 102 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं मिचेल ओवेन ने भी 16 गेंदों में 36 रन ठोक डाले. इन दोनों के बीच 128 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई.

मैच में एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 61 था, लेकिन फिर डेविड मैदान में आए और अपने तूफानी बल्लेबाजी से मैच पलट दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस 5 मैचों की टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: 77 साल बाद मैनचेस्टर के मैदान पर हुआ ये अद्भुत कारनामा, इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों ने रच डाला इतिहास

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.