टिम सीफर्ट ने तूफानी शतक ठोक काटा बवाल, रसेल के 7 साल पुराने महारिकॉर्ड की हुई बराबरी
CPL 2025: टूर्नामेंट में कीवी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ी दी. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका और आंद्रे के 7 साल पुराने महारिकॉर्ड की बराबरी कर डाली.

CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में हर दिन कमाल के रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. सेंट लूसिया किंग्स बनाम एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के बीच एक हई स्कोरिंग मैच में दर्शकों को खूब मजा आया. इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग मैच में 400 से ज्यादा रन बने. साथ ही कैरेबियाई धरती पर बल्लेबाजों ने जमकर रनों की बारिश भी की. सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से खेलते हुए न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने कमाल के तेवर दिखाए. उन्होंने इस मैच में गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 235 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और रसेल के 7 साल पुराने महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली. क्या है ये रिकॉर्ड आइए आपको भी बताते हैं.
A magical moment in Saint Lucia 🌴
Tim Seifert carves his name into CPL 2025 history with a 💯
#CPL25 #CricketPlayedLouder#BiggestPartyInSport #SLKvABF #Sky365 pic.twitter.com/OcUQFVSUbu---Advertisement---— CPL T20 (@CPL) September 1, 2025
कीवी बल्लेबाज ने ठोका ताबड़तोड़ शतक
सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से खेलते हुए टिम सीफर्ट ने धुंआधार अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने इस मैच में 53 गेंदों का सामना करते हुए 125 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. इसी के साथ ओपनिंग करने उतरे टिम सीफर्ट अंत तक क्रीज पर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर ही वापसी लौटे.
रसेल के रिकॉर्ड की हुई बराबरी
साल 2018 में टी20 के महान खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में 40 गेंदों में शतक जड़ा था. ये इस लीग में किसी भी बल्लेबाजी का सबसे तेज शतक है. टिम सीफर्ट ने सोमवार को खेले गए मैच में इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. उन्होंने भी एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ महज 40 गेंदों में ही शतक जड़ा और रसेल के इस 7 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की. हालांकि, अगर वो महज 1 गेंद पहले अपना शतक पूरा कर लेते तो CPL के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाते.
18वें ओवर में चेज किया 200 पार स्कोर
सेंट लूसिया किंग्स और एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के बीच हुए इस मुकाबले में बल्लेबाजों ने खुलकर बल्लेबाजी की. पहले बल्लेबाजी करते हुए एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 202 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स टिम सीफर्ट के शतक के दम पर महज 17.5 ओवरों में ही 6 विकेट से जीत हासिल कर ली.