---Advertisement---

क्रिकेट

TNPL Auction 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले Washington Sundar को इस टीम ने खरीदा, कितने की बोली लगी?

Washington Sundar:  टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर अब तमिलनाडु प्रीमियर लीग में नई टीम से खेलेंगे. उन्हें त्रिची ग्रैंड ने अपने साथ जोड़ा है. 9वें सीजन में सुंदर के शामिल होने से टीम की खिताब जीतने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.

TNPL Auction 2025
TNPL Auction 2025

Washington Sundar: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चर्चा में हैं. वजह है तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुआ ऑक्शन. 9वें सीजन की नीलामी में इस खिलाड़ी को त्रिची ग्रैंड फ्रेंचाइजी ने 6 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. सुंदर इससे पहले सीचेम मदुरै पैंथर्स टीम के लिए खेल चुके हैं. इस बार वह त्रिची ग्रैंड टीम के लिए जलवा दिखाएंगे. ये टीम अब तक TNPL का खिताब नहीं जीत पाई है. त्रिची ग्रैंड ने 2021 में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन चेपॉक सुपर जाइल्स से हार गई थी. अब सुंदर इस टीम को पहला खिताब दिलाने के लिए पूरा दम लगाते नजर आएंगे.

फिलहाल दाएं हाथ का यह स्टार ऑलराउंडर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कड़ी तैयारी कर रहा है. वो 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा हैं.  टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान से और तीसरा ग्रुप मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा.

---Advertisement---

सुंदर का हालिया प्रदर्शन कैसा रहा?

हाल में में वाशिंगटन सुंदर इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में 2 मैच खेले. उन्होंने 1 विकेट निकाला और 32 रन भी बनाए थे. सीरीज के आखिरी मैच में 1 विकेट और 14 रन किए थे.

---Advertisement---

कैसा रहा वाशिंगटन सुंदर का इंटरनेशनल करियर?

वाशिंगटन सुंदर ने 2017 में टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू किया था. लेकिन इसके बाद वो टीम से करीब 4 साल बाहर रहे. उन्होंने अब तक 23 वनडे  मैच खेले जिनमें 24 शिकार किए. 15 पारियों में बल्ले से 329 रन बनाए.  वहीं 54 टी20 मैचों में उनके नाम 48 विकेट है. 

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने वैलेंटाइन-डे पर तोड़ा दिल, देखती रह गई पत्नी अंजलि, वीडियो वायरल!

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Mumbai Indians
क्रिकेट

IPL 2025: रोहित,बुमराह या स्काई नहीं इस खिलाड़ी को चुना गया मुंबई की जीत का हीरो, मिला ये बड़ा इनाम

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को 100 रनों से हराया लेकिन अर्धशतक जड़ने वाले रोहित को छोड़ इस खिलाड़ी को बना दिया गया प्लेयर ऑफ द मैच. जानें क्यों

View All Shorts